BCCI की बैठक में गरमागरम बहस! हार्दिक पंड्या को हटाने से पहले भारी ड्रामा, खिलाड़ियों को किया गया था कॉल
Updated on
19-07-2024 02:26 PM
29 जून 2024... भारतीय क्रिकेट की इस सुनहरी तारीख पर मैन इन ब्लूज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। मगर अब 20 दिन के भीतर-भीतर सबकुछ बदल चुका है। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बदलाव की बयार है। राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर हेड कोच बन चुके हैं। संन्यास ले चुके रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान बना दिए गए हैं। वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहे हार्दिक पंड्या को दोनों फॉर्मेट में लीडरशिप के रोल से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए 18 जुलाई की रात भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें एक साथ कई क्रांतिकारी बदलाव देखे गए, लेकिन गंभीर के लिए ये बोल्ड फैसले लेना इतना आसान भी नहीं था।
चलती मीटिंग में लगाए गए फोन कॉल्सटीम इंडिया की ये सिलेक्शन बैठक दो दिन में कई घंटों तक चली। खबरों की माने तो मीटिंग में मतभेद, मनभेद के साथ-साथ तीखी बहस भी देखने को मिली। मीटिंग के दौरान ही कई खिलाड़ियों को फोन किया गया और उनके साथ लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर बातचीत की गई। कप्तानी में हार्दिक से पहले सूर्या और वनडे में राहुल से पहले गिल का उपकप्तान चुना जाना भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए उठाया गया एक बेहद अहम कदम है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये चयन बैठक किसी भी अन्य बैठक से अलग थी, क्योंकि इसमें तीखी बहस और मतभेद थे। खिलाड़ियों को फोन कॉल किए जा रहे थे और टीम मैनेजमेंट की दीर्घकालिक योजनाओं को समझाया जा रहा था।