हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V (XPulse) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। बाइक में 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया है। ये पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। इंजन के साथ बाइक के कई फीचर्स को भी अपग्रेड किया है। हालांकि, नई XPulse 200 4V पुराने मॉडल से 5000 रुपए महंगी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 128,150 रुपए है।
भारतीय बाजार में पुरानी हीरो XPulse 200 4V सिंगल चैनल ABS के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में अब इसकी जगह नई हीरो XPulse 200 4V ले रही है।
हीरो XPulse 200 4V का इंजन
बाइक में
199.6cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व,
सिंगल सिलेंडर,
ऑयल कूल्ड,
SOHC इंजन दिया
गया है। ये
8500 आरपीएम पर
18 bhp की मैक्सिमम
पावर और
6500 आरपीएम पर
17.35 Nm का पीक टॉर्क
जेनरेट करता
है। इस बाइक
का पुराना
मॉडल 17.8 bhp की
मैक्सिमम पावर
और 16.45 Nm का
पीक टॉर्क
जेनरेट करता
था।