हिजबुल्लाह बोला- इजराइल से सीधे युद्ध के लिए तैयार:उन्होंने लेबनान की सीमा लांघी तो तबाही मचा देंगे

Updated on 06-06-2024 12:51 PM

इजराइल-हमास जंग के बीच लेबनान से ऑपरेट होने वाले संगठन हिजबुल्लाह इजराइल से सीधी जंग की तैयारी कर रहा है। अलजजीरा के मुताबिक, हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने मंगलवार (4 जून) को कहा कि लेबनान-इजराइल बॉर्डर पर दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है। अगर इजराइली सेना लेबनान तक पहुंची तो हम उसकी सीमा के अंदर तबाही मचा देंगे।

हिजबुल्लाह लीडर कासिम ने इजराइल को धमकाते हुए कहा, "अगर वे जंग चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। इसके जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा वे उत्तरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

लेबनान से लगी सीमा के पास किर्यत शमोना इलाके के दौरे पर इजराइली PM ने कहा कि जो भी यह सोचता है कि वह इजराइल को नुकसान पहुंचाएगा और हम हाथ पर हाथ रखे बैठे रहेंगे, वह बड़ी गलती कर रहा है।

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर ड्रोन स्क्वॉड्रन से किया हमला
दरअसल, हिजबुल्लाह लगातार दो दिनों से इजराइल पर ड्रोन अटैक कर रहा है। BBC के मुताबिक, सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजराइली सीमा के अंदर किर्यत शमोना में ड्रोन से रॉकेट छोड़ा, जो जंगल में जा गिरा था। इसके कारण वहां आग लग गई थी, जिससे 11 लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद स्थानीय अधिकारी लोगों को अस्पताल ले गए।

सोमवार (3 जून) को पहली बार उसने इजराइल पर हमले के लिए ड्रोन स्क्वॉड्रन भेजा। अलजजीरा के मुताबिक, ये हमला लेबनान की सीमा पर मौजूद नकौरा शहर में इजराइल के हमले के जवाब में किया गया था। इससे बचने के लिए इजराइली सेना ने कई शहरों में सायरन बजाए ताकि लोग सुरक्षित जगह पनाह ले सकें।

इजराइल बोला- हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग पर जल्द होगा फैसला
इजराइली की डिफेंस फोर्स IDF के चीफ जनरल हर्जी हालेवी ने मंगलवार को कहा इजराइल जल्द ही इस बात पर फैसला करेगा कि वह हिजबुल्लाह के खिलाफ सीधी जंग लड़ेगा या नहीं।

हालेवी ने कहा, "हम पिछले 8 महीने से उन पर हमला कर रहे हैं। हिजबुल्लाह को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी है। लेकिन पिछले कुछ समय में वह मजबूत हो गया है। ऐसे में हमने भी अपने डिफेंस को मजबूत किया है। हम उस पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

इसके बाद मंगलवार रात इजराइल के वॉर कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान लेबनान से सटे बॉर्डर की रक्षा करने में नाकाम रही इजराइली सरकार की आलोचना की गई।

इजराइली सेना बोली- हम हिजबुल्लाह को जवाब देने के लिए तैयार
इजराइली शिक्षा मंत्री योआव किश ने मंगलवार को इजराइली आर्मी के रेडियो के एक कार्यक्रम में कहा कि हिजबुल्लाह को लिटानी नदी से खदेड़ना होगा, जो बॉर्डर से 19 किलोमीटर दूर है। वहीं इजराइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि जंग के बीच सेना हिजबुल्लाह को जवाब देने को तैयार है।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह लगातार इजराइल पर हमले करता रहा है। इस दौरान इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक हिजबुल्लाह के करीब 376 लड़ाकों की मौत हुई है। इस दौरान इजराइल के भी 10 सैनिकों और 8 आम नागरिकों ने जान गंवाई है।

एक महीने पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 35 रॉकेट से हमला किया था
हमास के खिलाफ जंग के बीच ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने एक महीने पहले इजराइल पर 35 रॉकेट से हमला किया था। तब हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि इस दौरान उन्होंने इजराइल के आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। इजराइल ने भी इन हमलों की पुष्टि की थी।

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया था कि लेबनान से दागे गए कत्यूशा रॉकेट इजराइल के साफेद शहर में गिरे थे। हालांकि, इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद इजराइल ने लेबनान में पर जवाबी हमले किए।

कौन है हिजबुल्लाह संगठन?
हिजबुल्लाह शब्द का अर्थ पार्टी ऑफ गॉड है। यह संगठन खुद को शिया इस्लामिक पॉलिटिकिल, मिलिट्री और सोशल आर्गनाइजेशन बताता है। हिजबुल्लाह लेबनान का ताकतवर ग्रुप है। अमेरिका और कई देशों ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है।

1980 की शुरुआत में लेबनान पर इजराइल के कब्जे के दौरान इसे ईरान की मदद से बनाया गया था। 1960-70 के दशक में लेबनान में इस्लाम की वापसी के दौरान इसने धीमे-धीमे जड़ें जमानी शुरू कर दी थीं।

ऐसे तो हमास सुन्नी फिलिस्तीनी संगठन है, जबकि ईरान के सपोर्ट वाला हिजबुल्लाह शिया लेबनानी पार्टी है। लेकिन इजराइल के मुद्दे पर दोनों संगठन एकजुट रहते हैं। 2020 और 2023 के बीच, दोनों गुटों ने इजराइल के साथ UAE और बहरीन के बीच समझौते का विरोध किया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
 23 November 2024
बांग्लादेश के रंगपुर में शुक्रवार 22 नवंबर को सनातन जागरण मंच की तरफ से एक रैली का आयोजन किया गया था। रैली में शामिल होने पहुंची एक बस रास्ते में…
 23 November 2024
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (KPK) में शुक्रवार को दो गुटों की हिंसा में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। KPK के ही…
 23 November 2024
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…
Advt.