नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर खानों से उत्पादन और विस्तार परियोजनाओं के जरिये अपनी खनन क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। कंपनी ने 2010-11 में अपनी खान उत्पादन क्षमता को 34 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 1.22 करोड़ टन सालाना करने का लक्ष्य रखा था। बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर 20.2 करोड़ टन सालाना कर दिया गया। कंपनी ने आयात पर निर्भरता को कम करने और तांबा धातु का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए यह लक्ष्य बढ़ाया है। हिंदुस्तान कॉपर ने अपनी 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि विस्तार योजना का कार्यान्वयन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में 1.22 करोड़ टन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है। दूसरे चरण में इसे बढ़ाकर 20.2 करोड़ टन किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि खानों से उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी जरूरी कार्रवाई कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में हिंदुस्तान कॉपर की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया की शुरुआत काफी अच्छी रही। संस्थागत निवेशकों ने 700 करोड़ रुपए से अधिक के शेयरों के लिए बोलियां लगाई हैं। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 4.35 करोड़ शेयरों की पेशकश पर संस्थागत निवेशकों ने 6.14 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का कारोबार 119 प्रतिशत बढ़कर 1,760.84 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 803.17 करोड़ रुपए रहा था।