मुंबई : पिछले साल क्रिमिनल जस्टिस की अपार सफलता के बाद, हॉटस्टार स्पेशल्स का अगला चैप्टर क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में लॉन्च होने वाला है। भारत के सबसे चहेते किरदारों में से एक माधव मिश्रा अपने करियर के सबसे मुश्किल केस के साथ वापस आ रहे हैं। मुख्य आरोपी अनु चंद्रा ने अपने पति एवं एक प्रतिष्ठित वकील - बिक्रम चंद्रा की चाकू से घोंपकर हत्या करना स्वीकार किया है। कानून की नजर में वह अपराधी है। सबका मानना है कि यह केस बिल्कुल साफ है, अनु की खामोशी और खुद का बचाव करने की अनिच्छा से सवाल उठता है - क्या इस मामले में कोई ऐसी चीज़ भी है, जो आंखों को दिखाई नहीं दे रही? यह साहसी व अप्रत्याशित कहानी सच्चाई तलाशने का प्रयास करती है, जो कई महत्वपूर्ण सवाल उठाती है।
शो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी - माधव मिश्रा के किरदार को जीवंत कर रहे हैं, और अनुप्रिया गोयन्का निखत हुसैन के किरदार में हैं, जो इस केस में उनकी सहायिका हैं। कीर्ति कुलहरि अनु चंद्रा के किरदार में हैं और इस सीरीज़ का मुख्य किरदार हैं। क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स के कलाकारों में दिग्गज कलाकार, जैसे दीप्ति नवल, मीता वशिष्ठ, आशीष विद्यार्थी, जिशु सेनगुप्ता, शिल्पा शुक्ला, पंकज सारस्वत, अयाज़ खान, कल्याणी मुले, अजीत सिंह पालावत, खुशबू अत्रे और तीर्था मुर्बादकर आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं। एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बीबीसी स्टूडियोज़ के सहयोग से निर्मित 8 पार्ट की इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन बॉलिवुड के रोहन सिप्पी, अर्जुन मुकर्जी ने किया है और इसकी कहानी अपूर्वा असरानी ने लिखी है। यह सीरीज़ 24 दिसंबर, 2020 को डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर 7 भाषाओं में लॉन्च होगी।
क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स भारत की उन कुछ कहानियों में से एक है, जिसमें जेल के अंदर महिला का जीवन व उसकी अग्निपरीक्षा दिखाई गई है।
गौरव बनर्जी, प्रेसिडेंट एवं हेड - हिंदी एवं इंग्लिश एंटरटेनमेंट, स्टार इंडिया ने कहा, ‘‘क्रिमिनल जस्टिस के पहले चैप्टर को बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली; यह पिछले साल हमारा सबसे बड़ा शो था। लेखन व स्टार कास्ट पर केंद्रित होकर, इसने एक नई तरह की स्टोरीटेलिंग की शुरुआत की। क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स इस विरासत को आगे ले जा रहा है - यह एक दिलचस्प ड्रामा है, जो अंत तक आपको बांधकर रखेगा, एवं समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनेक सवाल खड़े करेगा। हम एक बार फिर एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि यह शो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।’’
लॉन्च के बारे में एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के सीईओ, समीर नायर ने कहा, ‘‘क्रिमिनल जस्टिस सीज़न 1 हाउस ऑफ एप्लॉज़ द्वारा लॉन्च किया गया पहला शो था। इसने हॉटस्टार स्पेशल्स के साथ हमारी बहुत खास एवं सफल साझेदारी की शुरुआत की। इस शक्तिशाली फ्रेंचाईज़ी का नया सीज़न पिछले सीज़न के मुख्य किरदारों की विरासत को आगे ले जा रहा है, जो पंकज त्रिपाठी, मीता वशिष्ठ, अनुप्रिया गोयन्का, पंकज सारस्वत आदि द्वारा निभाए गए थे। वो एक बार फिर एक ऐसे मामले में एक दूसरे से मुठभेड़ करते नजर आएंगे, जिसमें एक सामान्य गृहणी कानूनी व न्यायिक प्रक्रिया के जाल में फंस जाती है। कोरोना महामारी के चलते थोड़े से विराम के बाद यह शो हॉटस्टार स्पेशल्स, बीबीसी स्टूडियोज़ एवं एप्लॉज़ की संपूर्ण कास्ट, क्रू एवं टीम की मदद से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।’’
डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने कहा, ‘‘क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स की मेकिंग के लिए काफी शोध की गई। हमारे लिए स्टोरीलाईन को गहराई व नज़दीकी से समझना महत्वपूर्ण था। आम तौर पर महिलाएं घिनौने अपराध की आरोपी देखने को नहीं मिलती हैं, और यह एक ऐसा शो है, जो इस पक्ष की गहराई से पड़ताल करता है। यह सीरीज़ आज के समय की सच्चाई पर सवाल खड़े करेगी।’’
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि माधव मिश्रा ने दर्शकों पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा कि निर्माता उसे दूसरे चैप्टर के लिए वापस लेकर आए - मुझे उम्मीद है कि मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा! इस किरदार की सबसे अच्छी बात है कि यह सबसे मुश्किल क्षणों को भी अपनी धुन और विनम्रता द्वारा हास्यपूर्ण एवं सुंदर ढंग से सम्हाल लेता है। क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स शुरू से अंत तक एक आकर्षक शो है। मेरा मानना है कि यह कई लोगों की आंखों पर बंधी पट्टी उतार देगा।’’
अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि ने कहा, ‘‘अनु मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है। पर्दे पर महिला अपराधियों के कम चित्रण के चलते मुझे काफी सोचना पड़ा कि मैं इस किरदार को स्क्रीन पर कैसे उतारूंगी, विपरीत परिस्थितियों में भी वह अपनी गरिमा नहीं खोती है और खामोश बनी रहती है। यह एक प्रभावशाली कहानी है, जो आपको अंत तक बांधकर रखेगी- यह एक बेहतरीन बिंज़-वॉच है!’’
कथानकः
एक खूबसूरत घर, एक प्रतिष्ठित परिवार, प्यार करने वाला पति और प्यारी बेटी - अनु चंद्रा के पास सब कुछ था। फिर एक दिन उस पर आरोप लगा कि उसने 7 इंच के चाकू से अपने पति बिक्रम का पेट छलनी कर डाला और अपनी 13 वर्षीय बेटी रिया को इस आतंक से निपटने के लिए छोड़ दिया। उसके इकबाल-ए-जुर्म ने केस को नाटकीय मोड़ दे दिया। कोर्ट और मीडिया उसे हर आरोप का अपराधी मानते हैं, लेकिन माधव मिश्रा और निखत हुसैन एक बार फिर इस हत्या के पीछे का मकसद खोजने निकल पड़ते हैं।
डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी अपने प्लेटफॉर्म पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कहानियों और लाईव स्पोर्टिंग एक्शन के साथ यूज़र्स को मनोरंजन का अतुलनीय अनुभव प्रदान करता है। डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ दर्शकों को मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने को मिलती हैं, जो सीधे इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होती हैं। लक्ष्मी, दिल बेचारा, लूटकेस आदि ऐसी ही फिल्में हैं। इसके अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू में डब की गई सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल मूवीज़ और शो जैसे सुपरहीरो (एवेंजर्सः एंड गेम, आयरन मैन 3), लेटेस्ट एनिमेशन फिल्में (फ्रोज़न 2, द लॉयन किंग), बच्चों के पसंदीदा किरदार (मिकी माउस, डोरेमोन), सात भाषाओं में एक्सक्लुसिव हॉटस्टार स्पेशल शो जैसे स्पेशल ऑप्स, आर्या, आउट ऑफ लव, होस्टेजेस आदि देखने को मिलेंगे!
बंद दरवाजे के पीछे क्या हुआ? देखिए पूरी कहानी हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स क्रिमिनल जस्टिसः बिहाईंड क्लोज़्ड डोर्स में, जो 24 दिसंबर, 2020 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च होगा