साना: यमन के हूती समूह ने अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज पर कई मिसाइलों से हमला करने की जिम्मेदारी ली है। हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरेआ ने समूह के अल-मसिराह सैटेलाइट टीवी चैनल पर ऑपरेशन की घोषणा की। हूतियों द्वारा दागी गई मिसाइलें बारबाडोस के झंडे वाले जहाज लाइकेवितोस से टकराईं, जिससे डीजल जनरेटर के पाइप को मामूली नुकसान पहुंचा। इस हमले में जहाज पर सवार सभी चालक दल के सदस्य बाल-बाल बच गए। यूके मैरीटाइम ऑपरेशंस अथॉरिटी को विस्फोट की सूचना मिलने के बाद चालक दल की सुरक्षा की पुष्टि की है।
हूतियों की ओर से कहा गया है कि गाजा पर हमले बंद होने तक इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले जारी रहेंगे। यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश आक्रमण के जवाब में हूती और सैन्य कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका और ब्रिटिश सेना ने होदेदाह पर नए हवाई हमले किए, बिना किसी विस्तृत जानकारी के विशिष्ट क्षेत्रों को निशाना बनाया। हौथी समूह हमास के साथ एकजुटता में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहा है। जवाबी कार्रवाई में अमेरिका और ब्रिटेन ने हौथी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। हौथियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों सहित जहाजों पर अपने हमलों का विस्तार करने की कसम खाई है।
अमेरिका ने भी किए हैं यमन में हमले
गाजा पट्टी में जंग शुरू होने के बाद लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले हुए तो अमेरिका ने एक मल्टीनेशनल टास्क फोर्स बनाने का ऐलान कर दिया गया। इसे ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन नाम दिया गया है। वहीं अमेरिका और इजरायल की एयरफोर्स ने यमन में हूतियों के ठिकानों को को निशाना बनाकर भी हमले किए हैं लेकिन ये हूतियों को रोकने में बेअसर रहे हैं।