एडिलेड: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेल गया। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक अजीबोगरीब हरकत कर दी। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे इस मैच में रिजवान ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम जम्पा के खिलाफ जोरदार अपील की। डीआरएस लेने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों की जगह उन्होंने बल्लेबाज से ही पूछ लिया।जम्पा के कहने पर लिया डीआरएस
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में घटी। नसीम शाह की गेंद पर जम्पा ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद उन्हें छकाकर विकेटकीपर के पास चली गई। रिजवान ने तुरंत कैच आउट की अपील की, लेकिन उन्हें खुद यकीन नहीं था कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। इसके बाद रिजवान बल्लेबाज से ही बात करने लगे।रिजवान: क्या तुमने कुछ सुना?
जम्पा: तुम हर चीज के लिए अपील कर रहे हो?
रिजवान: क्या मुझे रिव्यू लेनी चाहिए?
जम्पा: हां, तुम्हें लेनी चाहिए।
डीआरएल में जम्पा नॉट आउट
मोहम्मद रिजवान ने अपने गेंदबाज की तरफ देखा भी नहीं। जम्पा के कहने पर उन्होंने डीआरएस लेने का इशारा कर दिया। रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद और बल्ले के बीच काफी फासला था। स्निकोमीटर देखने से पहले ही पाकिस्तान के फील्डर अपनी-अपनी जगह पहुंच गए। इसके बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का इशारा कर दिया। रिजवान का फैसला किसी को समझ नहीं आया।
163 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
गनीमत रही कि इन चूकों का खामियाजा पाकिस्तान को नहीं भुगतना पड़ा। जब यह घटना हुई तो ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। टीम का स्कोर 153 रन था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रनों पर ढेर हो गई। हारिस रऊफ ने 5 विकेट और शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। स्टीव स्मिथ ने 48 गेंदों पर 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। 7 बल्लेबाज 10 और 19 के बीच की स्कोर पर आउट हुए।