बेंगलुरु । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के बीच ही बेहोश होकर गिरे नीलामी कर्ता ह्यूज एडमीड्स
एडमीड्स ब्रिटेन के रहने वाले हैं और 2019 से ही आईपीएल नीलामी में नीलामीकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर 2018 तक इस टी20 लीग में नीलामी की जिम्मेदारी रिचर्ड मैडली ने निभाई थी उसके बाद से ह्यूज साल 2019 से ये भूमिका निभा रहे हैं। ह्यूज फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी ऑक्शनर रहे हैं। वह 38 सालों तक मशहूर नीलामी हाउस क्रिस्टीज से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने 2500 से ज्यादा नीलामी करवाई है। साल 2016 में वो क्रिस्टीज से अलग हो गए और उसके बाद से ही दुनिया भर में स्वतंत्र रूप से नीलामी करवा रहे हैं। वो नीलामी के लिए दुबई, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और टोक्यो समेत दो दर्जन से अधिक शहरों में जा चुके हैं। वह ब्रिटेन की राजकुमारी मार्गरेट और एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर की चीजों की भी नीलामी करवा चुके हैं।