मानवीय तत्व भारत-अमेरिका संबंधों का अहम कारक : जयशंकर

Updated on 13-04-2022 09:19 PM

वाशिंगटन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध बीते दो दशकों मेंअसल बदलावके दौर से गुजरे हैं और इस साझेदारी का एक अहम कारक इसका मानवीय तत्व रहा है। जयशंकर ने यहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत में कहा भारत-अमेरिका संबंध पिछले दो दशकों में असल बदलाव के दौरे से गुजरे हैं। चाहे हमारा कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग हो या हमारी आर्थिक प्रौद्योगिकी साझेदारी, वैश्विक मामलों में यह अपनी अहमियत महसूस कराने में सफल रही है।

उन्होंने भारत-अमेरिका 2 प्लस 2 वार्ता के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के साथ छात्रों से हुई संयुक्त बातचीत में कहा इस बदलाव का अहम कारक इसका मानवीय तत्व रहा है। 44 लाख की आबादी वाला भारतीय समुदाय असल में इस समाज में हमारी छवि को परिभाषित करता है और रिश्ते मजबूत बनाने में मदद करता है, जो हमारे काम के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत हैं। जयशंकर ने कहा इसके केंद्र में हमारे छात्र, विद्वान, अनुसंधानकर्ता और पेशेवर हैं, जिन्होंने अमेरिका की प्रगति में योगदान दिया है और वे हमारे दो समाजों के बीच पुल बने हुए हैं।

हमारे संबंधों के आगे बढ़ने के लिए यह भी उतना ही जरूरी है कि युवा अमेरिकियों के मन में भारत और दुनिया के बारे में बेहतर समझ विकसित हो। उन्होंने कहा एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश के लिए आपका समर्थन आवश्यक है, जो रोजाना कई बड़ी बाधाओं को पार कर रहा है। इसलिए विदेश मंत्री ब्लिंकन और मुझे शिक्षा तथा कौशल विकास पर कार्यकारी समूह का शुभारंभ करके बहुत खुशी हुई।

 इससे हम शिक्षा, अनुसंधान, नवोन्मेष और उद्यमिता के क्षेत्र में अवसरों की तलाश कर पाएंगे। वहीं, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका-भारत की कूटनीतिक साझेदारी 21वीं सदी की समस्याओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में जयंशकर ने कहा कि संगीत में उनकी रुचि और उनके परिवार के माहौल ने उनके राजनयिक जीवन की राह तैयार की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े विषय की द्वितीय वर्ष की छात्रा एंजेल ब्रायन के सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

एंजेल ने पूछा था किकिस चीज ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में आपकी रुचि पैदा की? जयशंकर ने कहा वैश्विक मामलों में मैंने रुचि लेनी क्यों शुरू की? मुझे लगता है कि इसका एक हिस्सा संभवत: संगीत में मेरी रुचि रहा है। आप जानते हैं कि आप अपनी सीमाओं से परे संगीत सुनते हैं और फिर आपको उत्सुकता होती है कि यह किस तरह का संगीत है, कहां से आया है, इसमें किस तरह के लोग हैं।

उन्होंने कहा, इसमें कुछ दिलचस्पी परिवार के माहौल की वजह से आई, जो थोड़ा बहुत अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसा था। मेरा मतलब है कि हम शैक्षणिक पेशेवर के रूप में बातचीत करते थे। जब मैं 10 साल का था तो मेरे पिता एक फेलोशिप पर पढ़ाई करने के लिए यहां आए थे। इसलिए मुझे लगता है कि थोड़ा बहुत माता-पिता का भी प्रभाव रहा।

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने जो पहला संगीत एल्बम सुना था, वह 1959 में प्रदर्शित हिटमेकर्सनाम का अमेरिकी एल्बम था। मुझे लगता है कि जिस तरीके से मैं 1960 और 1970 के दशक की बात कर रहा हूं, यह आपको बीता हुआ इतिहास लग सकता है, लेकिन असल में यह वह दौर था, जब दुनिया का अधिक वैश्वीकरण होना शुरू हो रहा था। मेरा मतलब है कि अधिक पर्यटकों और लोगों के मन में विदेश यात्रा का विचार रहा था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
 22 September 2024
बेरूत: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसके शुक्रवार को लेबनान में किए गए हमले में हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। हमले में…
 22 September 2024
इस्लामाबाद: इस्लाम के प्रचार के नाम पर अपने भाषणों से नफरत फैलाने वाला भगोड़ा जाकिर नाईक पाकिस्तान जा रहा है। जाकिर नाईक की पाकिस्तान यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन की शुरुआत में चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड एक्टिव रहने के लिए बना है…
 22 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका के चुनाव में नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके श्रीलंका के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। शुरुआती डाक मतदान परिणामों के आधार पर उनकी बढ़त…
 22 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका में क्वाड की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में परोक्ष रूप से पाकिस्तान का भी जिक्र आया। क्वाड समूह के नेताओं ने शनिवार को मुंबई के 26/11 आतंकी हमले और…
Advt.