होबार्ट । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष भी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) से जुड़ गयी हैं। रिचा के साथ होबार्ट हरीकेंस टीम ने करार किया है। रिचा को लिजेले लिली की जगह टीम में शामिल किया गया है लिली ने बायो बबल और पृथकवास की थकान के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है। रिचा पहली बार बिग बैश में खेलेंगी। सत्र होगा।
इससे पहले भारत की ही स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने (सिडनी थंडर्स), शेफाली वर्मा और राधा यादव ने (सिडनी सिक्सर्स) व जेमिमा रौद्रिगेज और हरमनप्रीत कौर ने (मेलबर्न रेनेगाडेस) से इस सत्र के लिए करार किया था। रिचा ने पिछले साल त्रिकोणीय महिला टी20 क्रिकेट सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का टी20 में स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं बीबीएल में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे अवसर देने के लिए मैं हरीकेंस का आभार व्यक्त करती हूं। मैं टीम की खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।'