नई दिल्ली : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज 'वर्चुअल वर्ल्ड ऑफ डूंडई' के जरिये 'द नेक्स्ट डायमेंशन' में अपने तीन शानदार और बेस्ट सेलिंग ब्रांड All New CRETA- The Ultimate SUV, Spirited New VERNA और the new TUCSON को प्रदर्शित किया। उद्योग जगत के अपनी तरह के इस पहले फुल स्केल ह्यूमन सेंट्रिक शोकेस में हुंडई के बेहतरीन सत्रों ने हर अनुभव को जीवंत करते हुए डायनामिक फिजिकल और डिजिटल वर्ल्ड के बीच की दूरी को खत्म कर दिया।
उद्योग जगत के इस पहले और सबसे उन्नत वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा, "इस अनूठे डिजिटल एक्सपीरियंस 'द नेक्स्ट डायमेंशन' के रूप में हांडई के वर्चुअल वर्ल्ड को आपके सामने प्रस्तुत करने की मुझे खुशी है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने कौशल से हाडई ने हर अनुभव को जीवंत कर देने की दिशा में नई मिसाल कायम की है। 'द नेक्स्ट डायमेंशन' ह्यूमन सेंट्रिक डिजाइन के जरिये अलग-अलग संस्कृतियों की व्यापक अभिव्यक्ति है। एक इनोवेशन केंद्रित ऑर्गनाइजेशन के रूप में हांडई ने विशाल पीओडी लैब स्पेस में अपने आइकॉनिक ब्रांड ALL New CRETA, Spirited New VERNA के प्रदर्शन और the new TUCSON की लॉन्चिंग की वर्चुअल दुनिया तैयार करते हुए भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ TUCSON वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में अनावरित किया गया The new TUCSON ब्रांड भारत में अपने ग्राहकों तक विश्वस्तरीय उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि यह एसयूवी उद्योग में एक नया मानक स्थापित करेगी।"
सेग्मेंट 1 : AII New CRETA - The Ultimate SUV की सफलता : 'द नेक्स्ट डायमेंशन' को तीन सेग्मेंट में विभाजित किया गया था। इसकी शुरुआत 45,000 से ज्यादा बुकिंग के साथ AII New CRETA - 'The Ultimate SUV' की रिकॉर्डतोड़ सफलता के साथ की गई।
CRETA अपनी शुरुआत से ही अपने सेग्मेंट में बेस्टसेलर है और भारत में 4.85 लाख से ज्यादा प्रसन्न ग्राहकों के साथ मोस्ट प्रेफर्ड एसयूवी है। चुनौतीपूर्ण समय और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद नई लॉन्च की गई AII New CRETA - The “Ultimate SUV" ने लगातार पिछले दो महीने से अपने सेग्मेंट में नंबर 1 एसयूवी बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। यह पावर पैक्ड अल्टीमेट एसयूवी स्टाइलिंग से लेकर कंफर्ट, कनेक्टिविटी से लेकर परफॉर्मेंस तक एक अल्टीमेट ऑल-राउंडर है और ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से भी अल्टीमेट है।
सेग्मेंट 2 : The Spirited New VERNA - लाइव द थ्रिल
'द नेक्स्ट डायमेंशन' के दूसरे चरण में सेडान सेग्मेंट में हांडई के अग्रणी ब्रांड The Spirited New VERNA को प्रदर्शित किया गयाघरेलू एवं निर्यात बाजारों में 5.28 लाख प्रसन्न ग्राहकों और उद्योग जगत के 26 अवार्ड के साथ हांडई VERNA लगातार बेस्ट सेलिंग उत्पाद बनी हुई है।
VERNA हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च का सुपर परफॉर्मर ब्रांड है और अपने प्रशंसकों की जबर्दस्त उपस्थिति के साथ यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में शुमार है। हाल ही में लॉन्च की गई भारत की पहली पूरी तरह कनेक्टेड सेडान The Spirited New VERNA हामन टेक्नोलॉजी कनेक्ट के साथ एक ऑल-राउंडर सेडान है। इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, स्मार्ट कनेक्ट, इंजीनियस डिटेलिंग के साथ नए व महत्वाकांक्षी ग्राहकों के लिए सुपीरियर डायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है। स्टाइलिंग, ब्रांड की प्रतिष्ठा, डायनामिक परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सेग्मेंट के कुछ बेस्ट फीचर और ड्राइविंग कंफर्ट के जरिये इससे ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव मिलता है
The Spirited New VERNA - कुछ अहम खूबियां :
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ : बोल्ड एवं प्रीमियम स्टाइलिंग : डार्क क्रोम ग्रिल, फ्रंट एवं रियर बंपर पर क्रोम गार्निश
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – स्पोर्टी टर्बो वैरिएंट : टर्बो इंजन/7डीसीटी, दिवन टिप मफलर
सेग्मेंट में पहली बार - कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ० हाडई ब्लू लिंक
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – एडवांस्ड पावरट्रेन : एमटी व एटी के साथ पेट्रोल एवं डीजल के विकल्प
सेग्मेंट में पहली बार - हाई-टेक एडवांस्ड फीचर : वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, डिजिटल क्लस्टर
सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – वंडर वारंटी : 5 साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी
सेग्मेंट 3 : The Launch of : The new TUCSON- ANNOUNCE YOURARRIVAL
आखिरी सेग्मेंट में हांडई ने अपनी फ्लैगशिप प्रीमियम एसयूवी the new TUCSON को लॉन्च किया। अपनी डायनामिक व जबर्दस्त अपील, लक्जरियस इंटीरियर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एवं कनेक्टिविटी के साथ the new TUCSON प्रीमियम एसयूवी एक्सपीरियंस को एक नई परिभाषा देती है। 3 भरोसेमंद और सफल जेनरेशन की विरासत और दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ TUCSON दुनिया की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शुमार है। Tucson की जबर्दस्त सफलता विशेषज्ञों और इसके ग्राहकों की ओर से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से भी स्पष्ट होती है। 2016 में लॉन्चिंग के बाद से इसने भारत में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
The new TUCSON को एक मॉडर्न प्रीमियम एसयूवी एक्सपीरियंस के लिहाज से तैयार किया गया है। यह 5 अहम मानकों पर आधारित है : प्रीमियम एवं बोल्ड स्टाइलिंग, जबर्दस्त परफॉर्मेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी एवं कंफर्ट, बेहतरीन कनेक्टिविटी और एडवांस्ड सेफ्टी।
प्रीमियम एवं बोल्ड स्टाइलिंग : All new Tucson की डायनामिक स्टाइलिंग अन्य एसयूवी से अलग है। The new TUCSON हांडई के डिजाइन एक्सीलेंस का शानदार उदाहरण है। सिग्नेचर कास्केड डिजाइन क्रोम फ्रंट ग्रिल इसे बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक देता है। वहीं एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप के साथ पेंटा प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप The new TUCSON को और भी प्रीमियम बना देते हैं। इसके अलावा R18 डायमंड कट अलॉय व्हील और ट्विन क्रोम एक्जॉस्ट इसकी बोल्ड एवं स्पोर्टी अपील में चार चांद लगा देते हैं। लक्जरियस ऑल ब्लैक इंटीरियर और लेदर स्टिच्ड डैशबोर्ड केबिन को शानदार प्रीमियम फील देते हैं।
जबर्दस्त परफॉर्मेंस : The new TUCSON में शक्तिशाली 2.0 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन हैं। नया एडवांस्ड 8 Speed AT सेग्मेंट का सर्वश्रेष्ठ पावर (185पीएस) और टॉर्क (40.8 केजीएम) जनरेट करता है, जिससे डीजल पावरट्रेन के साथ ड्राइविंग का आनंद बढ़ जाता है। इसी तरह पेट्रोल इंजन 152 पीएस पावर और 19.6 केजीएम का शानदार टॉर्क देता है और इसमें 6Speed AT दिया गया है। ड्राइविंग के अनुभव को और बढ़ाने के लिए new TUCSON में HTRAC 4WD सिस्टम, एडवांस्ड ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल और ड्राइव मोड का भी विकल्प दिया गया है