नई दिल्ली: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने सोना जीतने की पूरी कोशिश की थी , लेकिन उन्होंने जो प्रयास किया वह पर्याप्त नहीं था। हालांकि, इसके बावजूद नीरज भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में लगातार दो मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड तोड़ प्रयास से पहले स्थान पर रहे थे।
नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में पूरी दुनिया को हैरान करते हुए 92.97 मीटर का प्रयास किया था। नदीम के द्वारा तय की गई इस दूरी को कोई भी पार नहीं कर सका। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 89.45 मीटर दूरी हासिल की थी और वे दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे।
नीरज चोपड़ा ने हाल ही एक खुलासा किया कि जब अरशद ने 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका था तो वह दबाव में आ गए थे। नीरज ने कहा, 'पहला थ्रो एथलीट के माइंडसेट को बहुत प्रभावित करता है। मेरा पहला थ्रो बहुत अच्छा था, लेकिन मैंने फाउल कर दिया। ट्रैक नया होने के कारण मुझे कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। मैंने फाउल से बचने के लिए इसमें समायोजित करने की कोशिश की, लेकिन मैं असफल रहा। मुकाबला काफी कड़ा था।'
उन्होंने कहा, 'नदीम ने अच्छी थ्रो लगाई फिर मेरी दूसरी थ्रो भी अच्छी निकली। उसके बाद क्या हुआ कि कई बार हम कहते हैं ना कि जोश के साथ होश भी रखना चाहिए। तो उस दिन शायद मेरा होश नहीं था। उस दिन मैं जोश में था। बहुत ज्यादा गुस्सा था कि मुझे करना है। लेकिन कहीं न कहीं जो तकनीकी चीजें हैं वो छूट गईं।'