बांग्लादेश वापसी के करीब हूं- हसीना
बातचीत के दौरान तनवीर ने हसीना से पार्टी की खराब होती स्थिति के बारे में चिंता जाहिर की और कहा कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में मदद के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं। इस पर शेख हसीना ने उन्हें रोका और दूर रहकर ही समर्थन करने को कहा। हसीना ने पार्टी सदस्यों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे मामलों का हवाला दिया। कॉल के दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेश वापसी पर भी बात की। अवामी लीग नेता ने कहा, 'मैं देश के बहुत करीब हूं। मैं बहुत दूर नहीं हूं। मैं जल्दी वापस लौटने के काफी करीब हूं।'
बांग्लादेश को लूटा जा रहा
इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर भी बात की। हसीना ने कहा कि देश फिर से गरीबी में जा रही है। उन्होंने मौजूदा शासन पर बैंकों को लूटने और आवश्यक सेवाओं को बंद करने का आरोप लगाया। अपने ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों पर हसीना ने बेकार बताया। उन्होंने कहा, 'इससे (आरोपों) कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर लोग मूर्ख हैं, तो मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकती।'