क्राइस्टचर्च । की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के सातवें और अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकों की सहायता से सात विकेट पर 274 रन बनाए।
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाजी शेफाली ने तेजी से खेलते हुए 53 रन और मंधाना ने 71 रन बनाये। इन दोने के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रनों की पारी खेली।
18 वर्ष की शेफाली ने इस 50 रन पूरे करने के साथ ही टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसके बाद शेफाली और यस्तिका भाटिया के विकेट एक के बाद एक गिरने से रन गति रुक गयी। इसके बाद कप्तान मिताली और स्मृति ने पारी को आगे बढ़ाया। मंधाना के पेवेलियन लौटने के बाद मिताली और हरमनप्रीत ने तेजी से रन बनाए और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।