भोपाल : कोविड महामारी ने जीवन के प्रति हमारे दृष्टिकोण को बदल दिया है। इस कठिन समय में रोज़गार के नए विकल्प को खोजना एक आवश्यकता बन गयी है। AI और रोबोटिक्स के युग में विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2030 तक 85% पारंपरिक कैरियर का स्वरुप या तो बदल जायेगा या वे विलुप्त हो जायेंगे।इसका अर्थ यह है कि इन पारंपरिक व्यवसायों की जगह तकनीक, नए समय की मांग तथा मानव सोच एवं सहानभूति की आवश्यकता देखते हुए नए कैरियर क्ष्रेत्र निकलेंगे। यह भी माना जा रहा है भोपाल, जयपुर, देहरादून, लखनऊ इत्यादि मध्य वर्गीय टियर-2 शहरआने वाले समय में विकसित होंगे और अन्य नए-युग कैरियर क्षेत्रों के केंद्र बनेंगे।
समय आ गया है की छात्रों को हम आने वाले इस बड़े बदलाव के लिए तैयार करें। कैरियर काउंसलिंग के द्वारा छात्र अपने व्यक्तित्व, अपनी क्षमता व् अपने रुझान से अवगत हों, नए कैरियर क्षत्रों को समझेंऔर भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार ही नहीं रहे बल्कि उत्कृष्ता प्राप्त करें।
1985 में स्थापित इंस्टिट्यूट फॉर कैरियर स्टडीज (ICS), जो कि कैरियर काउंसलिंग क्षेत्र के प्रथम अन्वेषक हैं, ने इस समस्या का समाधान एक ऐप ICS Career GPS द्वारा निकला है। इस ऐप का उद्घाटन ZOOM पर१५ अगस्त 2020 में संपन्न हुआजिसमें शिक्षा के क्षेत्र के गणमान्य लोग, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।यह ऐप एंड्राइड और एप्पल दोनों पर उपलब्ध है।‘एक ऐसा ऐप जो दूरियों को मिटाये’ इस ऐप का आदर्श वाक्य (मोटो) है, और वह इस वादे को पूरा करता हैI इसका उद्देश्य कैरियर काउंसलिंग सभी छात्रों तक पहुंचाना है। कक्षा 10 से लेकर स्नातक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध ICS Career GPS निश्चित ही अपने आप में एक सम्पूर्ण शैक्षिक समाधान है।
डॉ अमृता दास आई.सी.एस की संस्थापिका व निदेशिका हैं और स्वयं जानी मानी शिक्षाविद और कैरियर सलाहकार हैं। उनका कहना है कि "मेरे 35 वर्षों के परामर्श अनुभव में, मैंने पाया है कि भ्रम से स्पष्टता की ओर बढ़ने और उचित शैक्षिक और कैरियर संबंधी निर्णय लेने के लिए आदर्श दृष्टिकोणहै: स्वयं को जानना, स्वयं को सूचित करना, और स्वयं के लिए योजना बनाना।तीन आसान और आवश्यक चरणों के माध्यमसे ICS Career GPS ऐप छात्रों को त्वरित कैरियर स्पष्टता देताहै।"
मनचाहे कैरियर की दिशा की ओर तीन कदम : इस ऐप के माध्यम से पहले चरण में विद्यार्थी अपने को जानेंगे। बेहद सरल टेस्ट के द्वारा अपने रुझान, क्षमता और प्रतिभा को समझ पाएंगे। दुसरे चरण में इन टेस्टों के निष्कर्ष से प्राप्त कैरियर क्षेत्रों के बारे में विद्यार्थी गहराई से समझ सकेंगे। इस ऐप में हज़ारों कैरियर, उनके मानक एवं विशेषताओं को संगृहीत किया गया है। तीसरे चरण में विद्यार्थी ICS के अनुभवी कैरियर सलाहकार से बात कर सकते हैं और उनकी सलाह ले सकते हैं। कोविड महामारी को देखते हुए, यह सुविधा एक सीमित अवधि के लिए निशुल्क है।
छोटे शहर, कस्बों के बच्चे कैरियर काउंसलिंग की सुविधा से वंचित हैं। इस ऐप के द्वारा यह सुविधा उन तक पहुंचाई जासकती है और वे लाभान्वित होकर, सफल कैरियर की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिंक हैं: bit.ly/2DDZlSk (Google Play) apple.co/2WlOSBL(App Store)