पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अगर नवाज शरीफ फिर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो उनकी सरकार में शामिल नहीं होंगे और न ही फिर फॉरेन मिनिस्टर बनेंगे।
एक इंटरव्यू में बिलावल ने कहा- मैं फिर उसी पुरानी सियासत का हिस्सा नहीं बनना चाहता। हमारे यहां की दोनों पार्टियां (नवाज की PMLN और इमरान खान की PTI) सिर्फ नफरत फैला रही हैं। मुल्क को इसी से तो बचाना मेरा मिशन है।
नवाज की जीत की तरफ इशारा
- बिलावल की बातों से ऐसा लगता है कि उन्हें ये अंदाजा हो चुका है कि 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ही जीतेगी। उन्होंने कहा- केयरटेकर सरकार और एडमिनिस्ट्रेशन इस वक्त नवाज शरीफ के साथ हैं। हम अपनी दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर नवाज फिर प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं उनकी सरकार में फॉरेन मिनिस्टर नहीं बनूंगा।
- पिछले साल पाकिस्तान में 13 दलों की पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) सरकार थी। नवाज के भाई शाहबाज शरीफ इस सरकार में प्रधानमंत्री थे और बिलावल विदेश मंत्री थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद बिलावल की पार्टी नवाज से हाथ मिलाएगी और उसके सीनियर लीडर उस सरकार में मंत्री बनेंगे। बिलावल इससे इनकार कर रहे हैं।
- एक सवाल के जवाब में बिलावल ने कहा- पाकिस्तान में फिर बांटने और नफरत की सियासत हो रही है। दोनों बड़ी पार्टियां यही कर रही हैं। मैं इस तरह की पुरानी सियासत को पसंद नहीं करता। यही वजह है कि मैं इन लोगों के साथ नहीं जाने की बात कह रहा हूं।
नवाज की जीत की तरफ इशारा