गुयाना: प्रीति जिंटा आईपीएल में पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं। उनकी टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। सभी 17 सीजन खेलने के बाद भी टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। हालांकि आईपीएल में लगातार असफल होने की बीच प्रीति जिंटा के लिए खुशी की खबर आई है। उनकी मालिकाना हक वाली सेंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में किंग्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।लो-स्कोरिंग रहा सीपीएल फाइनल
कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला लो-स्कोरिंग रहा। पहले बैटिंग करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 8 विकेट पर 138 रन बनाए। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी 9वें नंबर पर उतरे ड्वेन प्रेटोरियस ने खेली। 12 गेंदों पर उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। टीम के सभी बल्लेबाजों को स्टार्ट मिला लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। नूर अहमद ने सिर्फ 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया।किंग्स के 10 ओवर में थे सिर्फ 51 रन
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था। मैच फंस गया था लेकिन यहां से अनुभवी रोस्टन चेस ने आरोन जोंस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। 50 गेंदों पर दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। चेस ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। अमेरिका के जोंस ने 31 गेंद पर 48 रन ठोक दिए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया।छठी बार फाइनल हारी गुयाना
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 7 बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। इसके बाद भी टीम एक बार ही विजेता बन सकी। उसे छठी बार खिताबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है। इससे पहेल 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में टीम हारी थी। 2023 में टीम ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। वहीं सेंट लूसिया किंग्स 2020 औरर 2021 में फाइनल मुकाबला हार चुकी है।