खाता खुला तो मेडल्स की झड़ी लग जाएगी: अभिषेक वर्मा
Updated on
16-07-2024 02:34 PM
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक शुरू होने अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं और इसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। पेरिस में भारत का शुरुआती इवेंट आर्चरी ही होगा। यह 26 जुलाई को ओपनिंग सेरिमनी से एक दिन पहले ही शुरू हो जाएगा। आर्चरी में पांच मेडल इवेंट होंगे और सभी में भारत अपनी दावेदारी पेश करेगा। इस मौके पर NBT स्पोर्ट्स टीम ने अभिषेक वर्मा से खास बातचीत की। वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट (कंपाउंड आर्चरी) अभिषेक वर्मा भले ही इस बार ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुछ अच्छी बातें कही हैं।बकौल अभिषेक वर्मा, 'तीरंदाजी से भारत का पौराणिक नाता रहा है, लेकिन ओलिंपिक में अभी तक हम मेडल नहीं जीत सके हैं। मुझे पूरा यकीन है कि खेलों के इस महाआयोजन में पदक का सूखा इस बार खत्म हो जाएगा। भारतीय आर्चर टीम पेरिस में तीन मेडल तक जीत सकती है क्योंकि हमारी टीम बहुत ही मजबूत है। यह पिछले कुछ वर्षों से टॉप लेवल पर लगातार अच्छा कर रही है। मैं पदक को लेकर इसलिए भी भरोसे के साथ कह रहा हूं क्योंकि इस बार टीम की बॉन्डिंग जबरदस्त नजर आ रही है। मेंस टीम में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, धीरज बोम्मादेवरा की तिकड़ी आर्मी से है और लंबे समय से एक साथ ट्रेनिंग कर रही है। तीनों ज्यादा से ज्यादा वक्त एक दूसरे के साथ गुजारते हैं जिसका असर टीम इवेंट में जरूर दिखेगा। ओलिंपिक में एक बार आर्चरी में खाता खुल गया तो फिर आगे इस खेल में मेडल्स की झड़ी लग जाएगी।'अनुभवी तरुणदीप अपना चौथा ओलिंपिक खेलने जा रहे हैं और वह इस बार खाली हाथ नहीं लौटना चाहेंगे। महिला टीम में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत हैं। हमेशा की तरह दीपिका एक बार फिर व्यक्तिगत प्रतियोगिता में मेडल की दावेदार होंगी। दीपिका भले ही पिछली तीन बार में चूक गई हों, लेकिन मां बनने के बाद जिस आत्मविश्वास के साथ उन्होंने वापसी की वह काबिले तारीफ है। व्यक्तिगत स्पर्धा में उनका पदक आता दिख रहा है।