नई दिल्ली: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टीम में कई चौकाने वाले नाम हैं। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिला है। वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। यशस्वी पिछले कुछ समय से अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद एक चिंता ये है कि अगर विश्व कप में यशस्वी रोहित के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए तो फिर क्या विकल्प होंगे।रोहित के साथ ओपनर के तौर पर विराट कोहली भी एक विकल्प हो सकते हैं। विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार खेल दिखा रहे हैं। इस सीजन में विराट कोहली 500 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। हालांकि, विराट टीम इंडिया के लिए लंबे समय से नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए आए हैं। ऐसे में यशस्वी के विकल्प के तौर पर स्क्वाड में शामिल संजू सैमसन पर भरोसा किया जा सकता है।
विराट कोहली से भी ज्यादा विध्वंसक हैं संजू
विश्व कप को लेकर संजू सैमसन का मानना है कि वह टीम के लिए ओपनिंग करने को तैयार हैं। वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ओपनिंग कर चुके हैं। हलांकि, मौजूदा सीजन में वह तीसरे नंबर बैटिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर विश्व कप में जरूरत पड़ती है तो संजू ओपनिंग कर सकते हैं। संजू की खास बात यह है कि वह टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
वहीं विराट कोहली टी20 क्रिकेट में रन तो बना रहे हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना हो रही है। ऐसे में उनके आंकड़े तो जरूर बेहतर है, लेकिन तेजी से रन बनाने के मामले में संजू सैमसन विराट कोहली से आगे हैं। आईपीएल के इस सीजन में संजू सैमस के आंकड़े को देखें तो संजू 9 मैचों में 4 फिफ्टी के साथ 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बना चुके हैं। ऐसे में विराट और यशस्वी के साथ संजू सैमसन भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।