कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत स्थापित बालको क्षेत्र में संयंत्र विस्तार की योजना के लिये खाली जमीन पर बालको प्रबंधन की नज़र टेढ़ी हो गई है। राजस्व की ज़मीन के हरे-भरे वृक्ष को काटकर अवैध अतिक्रमण करते हुए लोहे की एंगल खड़ी कर टीन की दीवार लगा दी गयी हैं। बालको क्षेत्र के बालको-चेकपोस्ट मार्ग पर रोड किनारे की कई एकड़ खाली जमीन को भविष्य में संयंत्र विस्तार की योजना से बालको कंपनी के द्वारा अतिक्रमण करने लोहे की एंगल खड़ी कर टीन की दीवार से घेरा जा रहा है। विशेष सूत्रों से पता चला हैं की यह काम बंगाल की एक ठेका कंपनी को दिया गया है।
पूर्व में कंपनी प्रबंधन की ओर से यह कहा जा रहा था कि असामाजिक तत्वों के द्वारा प्लांट की बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने से मरम्मत कार्य कराया जाएगा। लेकिन संयंत्र की बाउंड्रीवाल के आगे करीब 20 एकड़ खाली जमीन को टीन की दीवार से घेरने में लग गई है। दीवार के भीतर की जमीन का समतली करण कराने के बहाने के साथ हरे-भरे वृक्षो की भी कटाई की जा रही है।
मौके पर पहुंची वन अमले की टीम के अफसरों ने बताया कि जमीन राजस्व विभाग की है। लेकिन पेड़ों की कटाई की सूचना पर जांच करने पहुंचे हैं। ठूंठ के आधार पर काटे गए पेड़ों की गिनती की गई है। एक जानकारी के मुताबिक पेड़ काटने व टीन से दीवार का घेरा उठाने का यह काम बीते कई महीने से धड़ल्ले से जारी है। कई पेड़ों की तो कटाई के बाद बालको प्रबंधन के इशारे पर ठूंठ भी उखाड़ दिए गए हैं। जांच करने पहुंची वन अमले ने ठेका मजदूरों का बयान भी दर्ज किया है। मौके पर बालको के अफसर भी पहुंचे। वन अमले की जांच टीम से चर्चा कर लौट गए। उनके जाने के बाद बालको के सुरक्षा कर्मियों ने टीन की उठाई जा रही दीवार के बाहर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया जो समझ से परे है।
जिले में बालको के एल्यूमिनियम व पॉवर प्लांट है। कंपनी प्रबंधन की नदी-नालों में राखड़ छोड़े जाने की मन-मानी जग जाहिर है। इस बार प्लांट की बाउंड्रीवाल से आगे खाली जमीन को संयंत्र के दायरे में लाने टीन की दीवार खड़ी किए जाने को लेकर बालको प्रबंधन सुर्खियों में है। बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की जा रही है। संभवत: पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई हैं। इसी वजह से वन अमला की टीम मौके पर जांच करने पहुंची। पहले भी बालको प्रबंधन के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में टीन की दीवार से घेरे करीब 20 एकड़ खाली जमीन को संयंत्र विस्तार की मंशा से कब्जे की फिराक में बालको प्रबंधन लगा है।
टीन की दीवार से घेरने के काम में लगे मजदूरों ने बताया कि बालको प्रबंधन ने इसका ठेका बंगाल की कंपनी को दिया है जो यह काम करा रही है। फिलहाल जांच करने पहुंची वन अमले ने काम पर रोक लगा दी है।