इमरान की PTI का दावा, जीत का सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा, जानें सेना का प्लान
Updated on
09-02-2024 12:46 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) बड़ी बढ़त बनाए हुए है। लेकिन, पीटीआई के कई उम्मीदवारों ने दावा किया है कि उन्हें जीत के बाद भी चुनाव आयोग से सर्टिफिकेट नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में धांधली की आशंका बढ़ रही है। चुनाव से पहले यह तय माना जा रहा था कि इस बार पाकिस्तानी सेना समर्थित प्रत्याशी नवाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन वह दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं। नवाज के भाई शहबाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज ने जीत हासिल कर ली है।पीटीआई नहीं करेगी चुनाव का बहिष्कार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रवक्ता ने चुनाव बहिष्कार की भ्रामक रिपोर्टों और अफवाहों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि पीटीआई किसी भी परिस्थिति में चुनाव का बहिष्कार नहीं करेगी और क्रूर व्यवस्था को संवैधानिक और शक्तिशाली तरीके से हराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया, क्योंकि पीटीआई उम्मीदवार सभी बाधाओं के बावजूद चुनावी मैदान में जोरदार प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीटीआई लोगों के वोट देने के अधिकार और लोकतंत्र की सर्वोच्चता में विश्वास करती है और चाहे कुछ भी हो जाए वह चुनावों का बहिष्कार नहीं करेगी।