नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि टीम के चयन नियमों में बदलाव होना चाहिये। शास्त्री के कार्यकाल में हालांकि टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा पर वह कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी।
शास्त्री ने साल 2019 में हुए एकदिवसीय विश्व कप में तीन विकेटकीपरों को टीम में शामिल किए जाने को लेकर भी सवाल उठाये थे। तब सेमीफाइनल में तीनों खिलाड़ी खेले थे और टीम को न्यूजीलैंड से हार भी मिली थी। उन्होंने कहा है कि चयन नीयमों में बदलाव की जरुरत है। इसमें कप्तान और कोच को भी अपनी बात रखने का अवसर मिले।
शास्त्री ने कहा कि चयन में कोच और कप्तान को अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आधिकारिक तौर पर टीम चयन में कोच और कप्तान को शामिल करना चाहिए।
यह बहुत अहम है, खासकर अगर कोच के पास पर्याप्त अनुभव हो। नये मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान को भी अपनी बात रखी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वे विश्व कप में तीन विकेटकीपरों के चयन से सहमत नहीं थे, हालांकि तब उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया था।
शास्त्री ने कहा कि मैं विश्व कप में तीन विकेटकीपरों की जगह अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता था। महेन्द्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को साथ में रखे जाने का क्या तर्क था
लेकिन मैंने कभी भी चयन में हस्तक्षेप नहीं किया। रायडू विश्व कप से पहले अंतिम टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा था पर जब उन्हें विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली तो वे हैरान रह गए थे।