दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि न्यूजीलैंड से मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम को दो बदलाव करने होंगे। गावस्कर ने कहा कि युवा बल्लेबाज ईशान किशन और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को इस मैच में शामिल किया जाये। गावस्कर ने कहा कि अगर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो ईशान को उनकी जगह शामिल करना बेहतर रहेगा। इसका कारण यह है कि ईशान शानदार फॉर्म में है और अभ्यास मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी भी की थी।
वहीं भुवनेश्वर की जगह पर शार्दुल को जगह देनी चाहिये। हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 11 रन ही बना पाये थे। ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नाबाद 70 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाये थे। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के आखिरी 2 मुकाबलों में भी ईशान ने अर्धशतक लगाए थे। इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही थी। एक मुकाबले में ईशान ने मैच फिनिशर की भी भूमिका निभाई थी। ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं। वहीं भुवनेश्वर अब तक नाकाम रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी गेंदबाजी में लय की कमी देखी गयी थी। इससे पहले, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी प्रभावी नहीं रहे थे।