कोरबा राज्य शासन द्वारा लोगों के हित के लिए लागू किए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम भिलाईबाजार में सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणजन जनहितकारी योजनाओं की जानकारी तो ले ही रहे हैं इसके अलावा शासकीय योजनाओं से होने वाले लाभ को भी सूचना शिविर में साझा कर रहे हैं। शिविर में ग्रामीणों को गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट से भूमि की फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने की जानकारी दी गई।
वर्मी कम्पोस्ट के लाभकारी गुण के कारण ग्रामीणों को फसल उत्पादन करने के लिए महंगे रासायनिक खाद खरीदने से बचत हो जाती है। शिविर में ग्राम भिलाईबाजार के निवासी लहाराम केंवट, नरईबोध के शिवकुमार, रामदीन कंवर सहित ग्राम हरदीबाजार के श्रीमती कविता बाई एवं मुकेश करपे ने आकर शासकीय योजनाओं को फोटो के माध्यम से अवलोकन किया। साथ ही जनहितकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जाना।
सूचना शिविर में शासन की योजनाओं की प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल एवं किसान गाईड का भी वितरण किया गया। प्रचार पुस्तिका को पढ़कर ग्रामीणों ने योजनाओं की पूर्ण रूप और सुलभ तरीके से जानकारी प्राप्त करने की बात कही। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,
आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। 3 मार्च को सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन विकासखंड कटघोरा के ग्राम रलिया में किया जायेगा।