इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे और आखिरी अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही। टीम पहली पारी में 192 रन पर ऑलआउट हो गई। मैथ्यू पोट्स ने 6 और ब्राइडन कार्स ने 4 विकेट हासिल किए।
गुरुवार को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड लायंस ने एक विकेट पर 98 रन भी बना लिए हैं। एलेक्स लीस 48 और ओलीवर प्राइस 20 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं। लायंस पहली पारी के आधार पर अब सिर्फ 94 रन पीछे है।
अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर की गैरमौजूदगी में दो सेशन के अंदर ऑलआउट हो गई।
19 रन पर पवेलियन लौटे भारतीय ओपनर्स
अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर ही कप्तान का विकेट गंवा दिया। उन्हें पोट्स ने LBW किया। उन्होंने साई सुदर्शन (07 रन) को भी LBW करके भारतीय ओपनर्स को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
पोट्स ने तीसरे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा (22 रन) और रिंकू सिंह (00) को भी पवेलियन भेजा। इस टीम से डेब्यू सीरीज खेल रहे रिंकू लगातार दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे।
19 रन पर पवेलियन लौटे भारतीय ओपनर्स
अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर ही कप्तान का विकेट गंवा दिया। उन्हें पोट्स ने LBW किया। उन्होंने साई सुदर्शन (07 रन) को भी LBW करके भारतीय ओपनर्स को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
पोट्स ने तीसरे नंबर पर उतरे तिलक वर्मा (22 रन) और रिंकू सिंह (00) को भी पवेलियन भेजा। इस टीम से डेब्यू सीरीज खेल रहे रिंकू लगातार दूसरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे।
पड्डीकल और सारांश जैने अर्धशतक जमाए
शुरुआती विकेट गंवाने के बाद मिडिल ऑर्डर पर उतरे कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (96 गेंद में 65 रन) और सारांश जैन ने 64 रन की अहम पारियां खेली।
पोट्स को 6 और कार्स को 4 विकेट
पोट्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर छह विकेट चटकाए। उन्होंने लगातार दूसरी बार छह विकेट हासिल किए। वे तीन मैच में 18 विकेट चटका चुके हैं। कार्स ने पोट्स का अच्छा साथ निभाते हुए 52 रन देकर चार विकेट चटकाए।
आकाशदीप ने तोड़ी ओपनिंग साझेदारी
इंडिया-ए को 192 पर ऑलआउट करने के बाद ओपनर लीस और कीटोन जेनिंग्स (17) ने लायंस को सतर्क शुरुआत दिलाई। आकाशदीप ने जेनिंग्स को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फिर
लीस और प्राइस ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करके दिन के बाकी खेल के दौरान मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।