भारत की मेंस टीम ने शनिवार को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टाइटल जीतने के बाद भारत की महिला टीम ने भी साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहले दिन से ही पकड़ बनाकर रखी थी।
नतीजा यह हुआ कि अफ्रीकी टीम चौथे दिन ढेर हो गई और भारत ने यह टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। यह महिला टेस्ट में सिर्फ सातवां मौका है, जब किसी टीम को 10 विकेट से जीत मिली है। भारतीय टीम दूसरी बार इस अंतर से जीती और दोनों ही बार अफ्रीका के खिलाफ। इससे पहले, भारत ने साल 2002 में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। मैच में 10 विकेट लेने बाली ऑफ स्पिनर स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
मैच का हाल
भारत ने चेन्नई में खेले गए मैच के दूसरे दिन शनिवार को 603/6 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। फिर अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 266 रन पर समेटकर फॉलो-ऑन खेलने के लिए मजबूर किया था। अफ्रीका ने सोमवार को दूसरी पारी में 232/2 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान लॉरा वॉल्वॉर्ट 122 रन बनाकर आउट हुईं। नदीने डि क्लार्क ने 61 रन बनाए।
अफ्रीका की दूसरी पारी 373 रन पर खत्म हुई और भारत को 37 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
भारत ने अपने पिछले 8 टेस्ट मैच में से 6 जीते
भारत ने अपने टेस्ट इतिहास के शुरुआती 33 टेस्ट में से सिर्फ दो जीते थे। अब उसने अपने पिछले 8 टेस्ट में से 6 जीत लिए। भारत ने लगातार तीसरा टेस्ट जीता। इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेले एक-एक टेस्ट जीते थे। भारत ने लगातार तीन टेस्ट मुकाबले दूसरी बार जीते।
30 साल की स्नेह राणा महिला टेस्ट में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर और ओवरऑल दूसरी भारतीय गेंदबाज बनीं। तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 में ऐसा किया था।
साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वॉल्वार्ट एक कैलेंडर इंबर में तीनों फॉर्मेंट में शतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उनके इस साल वनडे में 3 और टी-20 में एक शतक है।