दुबई । भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 154 रन से हराकर अच्छी शुरुआत की है। भारतीय टीम की जीत में हरनूर सिंह के शानदार शतक और कप्तान यश ढुल के अर्धशतक के साथ ही राजवर्धन के ऑलराउंड प्रदर्शन की भी अहम भूमिका रही।
इस मैच में युएई ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने इसका लाभ उठाते हुए पांच विकेट पर 282 रन बना दिये। हरनूर ने 120 रन जबकि कप्तान यश ने 63 रन बनाये।
वहीं राजवर्धन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में ही नाबाद 48 रन बना दिये। इसके बाद जीत के लिए मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 34.3 ओवर में 128 रन ही बना पायी। राजवर्धन ने गेंदबाजी में भी सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले ने दो दो विकेट लिए।