भारत ने बनाया पाकिस्तानी हंगोर का काल, अब समुद्र में दुश्मन की पनडुब्बियों का SMART से बचना नामुमकिन
Updated on
02-05-2024 01:15 PM
इस्लामाबाद: भारत ने बुधवार को सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (स्मार्ट) सिस्टम का परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बताया कि स्मार्ट मिसाइल प्रणाली 500 किमी से अधिक दूर दुश्मन की पनडुब्बियों पर हमला करने में सक्षम है। डीआरडीओ ने भारतीय नौसेना के लिए 2018 में स्मार्ट मिसाइल सिस्टम को बनाना शुरू किया था। इसे पाकिस्तान की हंगोर क्लास की पनडुब्बियों का काल माना जा रहा है। पाकिस्तान को चीन से हंगोर क्लास की पहली पनडुब्बी मिलने वाली है। यह पनडुब्बी एआईपी सिस्टम से लैस है, जिसे अपनी बैटरियों को चार्ज करने के लिए सतह पर आने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में इस पनडुब्बी को 500 किमी की रेंज में कहीं भी भारत के स्मार्ट मिसाइल सिस्टम की मदद से निशाना बनाया जा सकेगा।
SMART मिसाइल सिस्टम कब काम आएगा
स्मार्ट मिसाइल सिस्टम तब काम में आएगा जब कोई उपग्रह या गैर-लड़ाकू खुफिया, निगरानी और टोही प्रणाली जैसे मानव रहित हवाई वाहन, दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगाएगा। अगर उस वक्त उक्त जगह पर भारत का कोई युद्धपोत, पनडुब्बी या पी-8आई पोसाइडन जैसा एंटी सबमरीन वारफेयर में माहिर जहाज नहीं होता है तो स्मार्ट मिसाइल सिस्टम की मदद से हमला किया जाएगा। वर्तमान में, भारतीय नौसेना पनडुब्बी, जहाज या हेलीकॉप्टर से टॉरपीडो लॉन्च कर सकती है लेकिन इनकी गति सीमित होती है और इनकी सीमा केवल 20 से 40 किमी तक होती है। ऐसे में टॉरपीडो को ले जा रही मिसाइल उसे हमले वाली जगह तक आसानी से पहुंचा देगी।
SMART मिसाइल क्यों खतरनाक है?
इस कनस्तर-आधारित मिसाइल प्रणाली में कई उन्नत उप-प्रणालियां शामिल हैं। इसमें दो-चरणों वाली ठोस प्रणोदन प्रणाली, इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर प्रणाली और सटीक जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली लगी हुई हैं। यह प्रणाली पैराशूट-आधारित रिलीज मैकेनिज्म के साथ पेलोड के रूप में एक उन्नत हल्के वजन वाले टारपीडो को ले जाती है। SMART सिस्टम में स्वदेशी तकनीक से बने टॉरपीडो एडवांस्ड लाइट (TAL) का इस्तेमाल किया जाता है। यह DRDO द्वारा विकसित एक विद्युत-चालित सेल्फ-होमिंग टॉरपीडो है। इसमें संचालन के सक्रिय और निष्क्रिय दोनों तरीके हैं, और सभी-डिजिटल नियंत्रण और मार्गदर्शन प्रणालियां हैं।
रक्षा मंत्रालय ने SMART सिस्टम के परीक्षण पर क्या कहा
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि SMART मिसाइल को ग्राउंड-मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया गया था। इसमें कहा गया है कि इस परीक्षण में सेपरेशन, इजेक्शन और वेलोसिटी को कंट्रोल करने जैसे कई सिस्टम को टेस्ट किया गया। सूत्रों ने कहा कि ऐसा तंत्र रखने वाला दूसरा ज्ञात देश रूस है। उन्होंने कहा कि परीक्षणों के अगले चरण में सतह के जहाजों से स्मार्ट मिसाइल की फायरिंग शामिल होगी। बाद में टारपीडो को पनडुब्बी या समुद्र के नीचे की वस्तु पर हमला करने के लिए टेस्ट किया जाएगा। इसे अगले डेढ़ साल के अंदर भारतीय नौसेना में शामिल कर दिया जाएगा।
चीन से 8 पनडुब्बियां खरीद रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने चीन से हंगोर क्लास की 8 पनडुब्बियों को खरीदने की डील साइन की है। इस क्लास की पहली पनडुब्बी को चंद दिनों पहले चीन के वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (डब्ल्यूएसआईजी) के शुआंगलियू बेस पर लॉन्च किया गया था। कुल आठ पनडुब्बियों में से चार का निर्माण चीन के डब्ल्यूएसआईजी द्वारा किया जाना है, जबकि शेष चार का निर्माण प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) समझौते के तहत पाकिस्तान में कराची शिपयॉर्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स में किया जा रहा है। उन्नत स्टील्थ विशेषताओं वाली पनडुब्बियों को कई तरह के खतरे वाले वातावरण में संचालित करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से सुसज्जित किया जाना है और लंबी दूरी पर लक्ष्य पर हमला किया जा सकता है।
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की एंटी टैंक मिसाइल…
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…