WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की बादशाहत कायम, इंग्लैंड ने विंडीज को हराकर बदला गेम
Updated on
22-07-2024 02:30 PM
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC) का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे मैच में हरा दिया है। पहले टेस्ट में पारी से हराया था, जबकि दूसरे मैच में 241 रनों से मात दी थी। इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल की गणित बदल गई है।
टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं पॉइंट
मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।