तौरंगा । भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 मार्च को यहां मेजबान टीम पाकिस्तान से एकदिवसीय महिला विश्वकप मुकाबले में खेलेगी। इस मैच में दोनो ही टीमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और पाकिस्तान टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ के लिए यह मैच बेहद अहम है। मिताली विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कह देंगी। ऐसे में वह यह मैच किसी भी हालत में जीतना चाहेगी। हाल में भारतीय टीम का जिस प्रकार का प्रदर्शन रहा है उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर इस मैच से वापसी कर रहीं पाक कप्तान बिसमाह मारुफ को उम्मीद है कि उनकी टीम इस मैच से जीत दर्ज करेगी। बिसमाह के अनुसार इस मैच से दोनो ही देशों में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय टीम आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप के पहले मैच में छह मार्च को न्यूजीलैंड के तौरंगा में पाकिस्तान से खेलेगी।
यह टूर्नामेंट चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड के छह शहरों आकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, तौरंगा और वेलिंगटन में खेला जायेगा। पाक कप्तान ने कहा कि यह मैच भारत और पाकिस्तान की लड़कियों को क्रिकेट में पदार्पण के लिये प्रेरित करेगा। यह क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और दर्शकों की नजरें इस मैच पर लगी होंगी। इससे दोनो ही देशों की लड़कियां खेल की ओर प्रेरित होंगी।