नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर की मेजबानी के प्रस्ताव को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने मान लिया है। इस तीसरे दौर के क्वालीफायर का आयोजन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा और यह मुकाबले 8 , 11 और 14 जून को खेले जाएंगे।
एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘हमने एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की मेजबानी की दावेदारी पेश की थी और हम एशियाई फुटबॉल परिसंघ के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी बोली स्वीकार कर ली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि स्वदेश में खेलना और वह भी कोलकाता, एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के अभियान में टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी।’’ भारत इससे पहले चार बार 1964, 1984, 2011 और 2019 में एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं चीन 2023 में मुख्य टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।