SAFF महिला अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप में विनर को लेकर विवाद होने के बाद भारत और बांग्लादेश की टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर 11-11 रहने के बाद मैच का फैसला टॉस के आधार पर हुआ। टॉस भारत के पक्ष में रहा। जिसके बाद बांग्लादेश के फैन्स भड़क गए और उन्होंने पत्थर और बोतलें फेंकना शुरू कर दीं। इसके एक घंटे बाद भारत और बांग्लादेश को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करने का फैसला किया गया।
निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा
बांग्लादेश में खेले गए फाइनल में निर्धारित 90 मिनट में दोनों टीमें एक-एक गोल ही कर पाईं। जिसके बाद इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, यह भी बराबरी पर रहा और गोलकीपरों सहित दोनों टीमों के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने पेनल्टी किक को गोल में बदल दिया।
स्कोरलाइन 11-11 पर पहुंचने के बाद रेफरी पेनल्टी शूटआउट जारी रखने ही वाली थी, पर फिर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों के कप्तानों को बुलाया और टॉस उछाला। टॉस भारत जीतने में सफल रहा और उसने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
बांग्लादेशी फैन्स ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं
भारत को विजेता घोषित किए जाने के बाद बांग्लादेशी फैन्स भड़क गए। वे ग्राउंड में बोतलें फेंकने लगे और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित घेरे से बाहर निकाला गया।
मैच कमिश्नर ने एक घंटे बाद फैसला बदल दिया
मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद मैच कमिश्नर ने एक घंटे बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया।