इंदौर।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (रविवार) महिला टी20 विश्व कप का 18वां मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड को हर हाल में मैच जीतना होगा।
टीम इंडिया ने अब तक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं। भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड ने भी तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। नेट रन रेट भारत का कीवी से अच्छा है। इसे बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाहा क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच कहां लाइव देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार पर लुत्फ उठाया जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋषा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।
ऑस्ट्रेलिया
बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, फोबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन।