नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर की माने तो भारत 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने वाला है। मोंंटी ने शनिवार को होने वाले प्रतिष्ठित टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए भारतीय टीम का सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने आउट फॉर्म चल रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर भी भविष्यवाणी की है। टूर्नामेंट की दो अजेय टीम यानी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल से पहले पनेसर ने कहा कि प्रोटियाज के खिलाफ किंग कोहली शतक बनाएंगे। मोंटी पनेसर ने एएनआई से कहा, 'भारत टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतेगा और विराट कोहली 100 रन बनाएंगे।
IPL के हीरो वर्ल्ड कप में जीरोइंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट का बल्ला जमकर बोला था। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर थे, लेकिन इस मार्की इवेंट के मौजूदा वह अपने बल्ले से रन की तलाश कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए कोहली अपनी लय खो बैठे नजर आ रहे हैं। कोहली ने 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप के साथ आईपीएल 2024 का अंत किया था, लेकिन मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का रिकॉर्ड उनके आईपीएल आंकड़ों से बिल्कुल उलट है। सात मैचों में वह 10.71 की औसत से सिर्फ 75 रन बनाए हैं।
विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप!फाइनल मैच से पहले क्रिकेट जगत में संन्यास की कोई बात नहीं कर रहा है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत शनिवार को बारबडोस में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो कप्तान रोहित और कोहली के पास इस प्रारूप में हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचेगा। यह भी हो सकता है कि संन्यास की घोषणा तुरंत ना हो और ये खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे। रोहित और कोहली अब भी महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख खान (अभिनेता और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक) के अलावा आईपीएल के दो सबसे बड़े ब्रांड की तरह हैं। कोहली इस खिताब के साथ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहेंगे जिनके नाम के आगे आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों खिताब के विजेता का नाम होगा। वह 2011 में वनडे और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के अहम सदस्य रहे हैं।