जीता इंडिया, अमेरिका जमकर लड़ा:रोहित-विराट फेल, मुंबई के सौरभ ने पवेलियन भेजा

Updated on 13-06-2024 02:42 PM

टीम इंडिया के सूर्यकुमार, शिवम दुबे और अमेरिका के सौरभ नेत्रवल्कर। भारत और अमेरिका के बीच हुए मुकाबले के बाद इन मुंबईकर के नाम ही सबकी जुबां पर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं। और मैच भी बराबरी का हुआ। जीता इंडिया, लेकिन अमेरिका जीत के लिए जमकर लड़ा।

टी-20 मैच में 111 रन का टारगेट था। सामने रोहित, कोहली, पंत, सूर्या, हार्दिक जैसे बल्लेबाज थे। टी-20 में इनके नाम का सिक्का चलता है। लेकिन रोहित और कोहली को तो मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवल्कर ने पवेलियन भेज दिया। कोहली 0 पर गए और रोहित सिर्फ 3 रन बना पाए।

इंडियन टीम को इस संकट से आज पंत या हार्दिक ने नहीं उबारा, मैच जिताने वाले भी 2 मुंबईकर ही थे। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे। टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच गई है, लेकिन अमेरिका की उम्मीदें भी जिंदा हैं। वो सुपर-8 की प्रबल दावेदार है।

एनालिसिस से पहले उन मुंबईकर के प्रदर्शन, जिनके नाम रहा मैच

नई बॉल से लेकर आए लेफ्टी पेसर अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर शायन जहांगीर को LBW आउट किया, फिर आखिरी बॉल पर एंडरसन गॉस को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। इतना ही नहीं, अर्शदीप ने 15वें ओवर में सेट बैटर नीतीश कुमार (27 रन) को पवेलियन भेजा और 18वें ओवर में हरमीत सिंह (10 रन) को आउट करके अमेरिका के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद को खत्म किया।

2. भारतीय टीम के हीरोज

सूर्यकुमार यादव
15 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद खेलने आए और भारत को मैच जिताकर लौटे। सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पंत के साथ 29 और शिवम दुबे के साथ नाबाद 67 रनों की पार्टनरशिप की।

शिवम दुबे
44 रन पर ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद उतरे और सूर्यकुमार का अंत तक साथ दिया। दुबे ने 35 बॉल पर 31 रन बनाए। इस पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।

हार्दिक पंड्या
अपने कोटे के 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। कनाडा के खिलाफ अमेरिक की जीत के हीरो रहे कप्तान एरोन जोन्स (27 रन) और कोरी एंडरसन (15 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।

3. टर्निंग पॉइंट

अहम मौके पर भारत को पेनल्टी के 5 रन मिले
15 ओवर के बाद भारतीय टीम को पेनल्टी के 5 रन मिले। तब भारतीय टीम को 30 बॉल पर 35 रन चाहिए थे। इस पेनल्टी ने अमेरिकी खिलाड़ियों का मोरल डाउन किया और पेनल्टी के बाद समीकरण को 30 में से 35 से घटाकर 30 में 30 कर दिया गया। रन रेट में यह अचानक बदलाव खेल के लिए निर्णायक साबित हुआ।

नेत्रवल्कर से सूर्यकुमार का कैच ड्रॉप, भारत को मैच जिताया
भारतीय पारी के 13वें ओवर में सूर्यकुमार यादव को जीवनदान मिला। शैडली वान शल्कविक के ओवर की चौथी बॉल पर शॉर्ट थर्ड मैन में सौरभ नेत्रल्वाकर से कैच ड्रॉप हो गया। तब सूर्यकुमार यादव 22 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। जीवनदान मिलने के बाद सूर्या ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। यदि सौरभ कैच पकड़ लेते तो भारतीय टीम दबाव में आ जाती और मैच की तस्वीर अगल होती।

4. अमेरिका की हार की 3 वजहें

  • धीमी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में 18 रन बनाए अमेरिका के बल्लेबाजों ने धीमी बैटिंग की। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर्स में 18 रन ही बना सके। इतना ही नहीं, डेथ ओवर्स में भी 15 रन ही बना सके।
  • कोहली-रोहित के विकेट के बाद दबाव नहीं बना 111 रन चेज कर रही भारतीय टीम ने 10 रन पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। टीम इंडिया दबाव में थी, लेकिन अमेरिकी गेंदबाज पावरप्ले के आखिरी 3 ओवर्स में दबाव नहीं बना सके और पंत-सूर्या की जोड़ी स्कोर 33 तक पहुंचने में कामयाब हो गए।
  • आखिरी 11 ओवर में विकेट नहीं मिले भारतीय टीम ने 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर ऋषभ पंत का विकेट गंवाया। उसके बाद अमेरिकी गेंदबाज आखिरी के 11 ओवर में विकेट नहीं ले सके।

5. फाइटर ऑफ द मैच- सौरभ नेत्रवल्कर

अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। सौरभ ने अपने कोटे के 4 ओवर में 18 रन ही दिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
 23 November 2024
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
 23 November 2024
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी…
 23 November 2024
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
 22 November 2024
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
 22 November 2024
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
 22 November 2024
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
 22 November 2024
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…
Advt.