भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 राउंड के अपने पहले मैच में जीत हासिल कर ली है। टीम ने न्यूजीलैंड को 214 रन से हराया। मंगलवार को ब्लोमफोंटेन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 28.1 ओवर में 81 रन पर ही सिमट गई।
भारत के ऑलराउंडर मुशीर खान ने 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, बॉलिंग में सौम्य पांडे ने 4 विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 2 फरवरी को है।
मुशीर का टूर्नामेंट में दूसरा शतक
मैच का इकलौता शतक मुशीर खान ने लगाया। मुशीर 48वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 126 बॉल में 131 रन बनाए। अब तक इस वर्ल्ड कप में मुशीर 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। मुशीर ने ग्रुप मैच में अमेरिका के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया। उन्होंने 106 बॉल पर 118 रन की पारी खेली थी।
मुशीर अब शिखर धवन के रिकॉर्ड के करीब है। धवन ने 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप में 3 शतक जमाए थे, जो कि सबसे ज्यादा है।
आदर्श का अर्धशतक
टीम के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने गेम की शुरुआत की। अमेरिका के खिलाफ शतक लगाने वाले कुलकर्णी इस मुकाबले में 9 रन पर आउट हो गए। वहीं, आदर्श सिंह ने टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक जमाया और 58 बॉल में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने मुशीर खान के साथ 77 रन की साझेदारी भी की।
मुशीर ने सहारन ने साथ अर्धशतकीय साझेदारी की
तीसरे नंबर पर उतरे मुशीर खान ने शुरुआत से शानदार शॉट खेले। चौथे नंबर पर उतरे कप्तान उदय सहारन ने उनका साथ दिया। दोनों के बीच 113 बॉल में 87 रन की साझेदारी हुई। इससे न्यूजीलैंड पर प्रेशर बन गया। सहारन 57 बॉल में 34 रन बना कर पवेलियन लौटे।
विकेटकीपर बल्लेबाज अरवेल्ली अवनीश 17 रन, प्रियांशु मोलिया 10 रन, मुरुगन अभिषेक 4 रन और सचिन धास 15 रन बना कर पवेलियन लौटे।
नमन तिवारी 3 रन और राज लिंबानी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग
मुशीर का विकेट नहीं मिलने और सहारन के साथ साझेदारी पर न्यूजीलैंड ने 7 खिलाड़ियों से बॉलिंग कराई। इसमें से मेसन क्लार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
जैक कमिंग, रयान त्सोर्गस,इवाल्ड श्रेडर और ओलिवर तेवतिया को एक-एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड का कोई बैटर नहीं चला
न्यूजीलैंड की ओर से कोई बैटर बेहतर नहीं कर सका। टीम के लिए ओपन करने वाले टॉम जॉन्स पहली ही बॉल पर आउट हो गए। वहीं, जेम्स नेलसन भी 10 रन ही बना सके।
स्नेहिथ रेड्डी 0 रन, लचलन स्टैकपोल 5 रन, कप्तान ऑस्कर जैक्सन 19 रन, ओलीवर तेवतिया 7 रन बना कर आउट हुए। जैक कमिंग ने 16 रन और एलेक्स थॉम्प्सन ने 12 रन बनाए। वहीं, इवाल्ड श्रेडर 7 रन और रयान त्सोर्गस 0 रन बना कर आउट हो गए। आखिर में मेसन क्लार्क 0 रन बना कर नाबाद रहे।
सौम्य के टूर्नामेंट में 12 विकेट हुए
भारत की ओर से सौम्य पांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, राज लिंबानी और मुशीर खान को 2-2 सफलताएं मिली। अर्शिन कुलकर्णी और नमन तिवारी को 1-1 विकेट मिला।
इसी के साथ सौम्य पांडे 12 विकेट के साथ ही टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से टॉप विकेटटेकर बन गए हैं। उनके साथ पाकिस्तान के उबैद शाह के नाम भी 12 विकेट हैं।
6 पॉइंट्स के साथ भारत टॉप पर
सुपर-6 के ग्रुप-1 में भारत 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। टीम अपनी साथी क्वालिफाइंग टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हासिल किए पॉइंट्स, जीत और नेट रन रेट सुपर-6 में साथ लेकर प्रवेश किया। भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप में जीत हासिल की थी। वहीं, अब न्यूजीलैंड को भी हरा दिया।
3 फरवरी तक चलेगा सुपर-6
सुपर सिक्स मुकाबले मंगलवार 30 जनवरी से शनिवार 3 फरवरी तक चार स्थानों पर होंगे। इनमें ब्लोमफोंटेन का मॅगोंग ओवल, किम्बर्ली का किम्बर्ली ओवल, पोचेस्ट्रूम का जेबी मार्क्स ओवल और बेनोनी का विलोमूर पार्क शामिल हैं। विलोमूर पार्क में ही सेमीफाइनल और फाइनल भी खेले जाएंगे।