भारत के तीरंदाजों ने वर्ल्ड कप में लगाई गोल्ड की हैट्रिक, चीन में लहराया तिरंगा

Updated on 27-04-2024 12:06 PM
शंघाई: भारत ने गैर-ओलिंपिक कंपाउंड तीरंदाजी में अपना दबदबा बनाते हुए शंघाई में चल रहे विश्व कप के पहले चरण में टीम स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप करते हुए गोल्ड मेडलों की हैट्रिक लगायी। सत्र के इस पहले वैश्विक टूर्नामेंट में भारत की महिला कंपाउंड टीम ने इटली को 236-225 से हराया। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय तिकड़ी ने 24 तीरों में सिर्फ चार अंक गंवाये और छठी वरीयता प्राप्त इटली को बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल से खाता खोला।


एक दिन में भारत को तीन गोल्ड

पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड को 238-231 से मात दी। नीदरलैंड की टीम में माइक शोलेसर, सिल पीटर और स्टेफ विलेम्स थे। इसके बाद भारत की मिश्रित टीम ने कंपाउंड वर्ग में तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर क्लीन स्वीप किया। दूसरी वरीयता प्राप्त ज्योति और अभिषेक की जोड़ी ने एस्तोनिया की लिसेल जात्मा और रोबिन जात्मा की मिश्रित जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 158-157 से मात दी।

मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन ज्योति के लिए यह दोहरा गोल्ड मेडल था। वह व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल की दौड़ में है और दिन के अंत में अपना सेमीफाइनल खेलेगी। प्रियांश भी कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं। रिकर्व वर्ग में पदक राउंड रविवार को होंगे और भारत की निगाहें ओलंपिक वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतने पर लगी होंगी। भारतीय पुरुष टीम गोल्ड मेडल मुकाबले में ओलिंपिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।

दीपिका भी मेडल की रेस में

दीपिका कुमारी व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं और महिला रिकर्व वर्ग में दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना सेमीफाइनल खेलेंगी। शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला कंपाउंड टीम ने दिन के पहले मैच में 24 तीरों से केवल चार अंक गंवाए और छठी वरीयता प्राप्त इटली को हरा दिया। छह छह तीरों के पहले सेट में भारतीय टीम ने सिर्फ दो बार परफेक्ट 10 नहीं बनाया और मार्सेला तोनिओली, इरेने फ्रांचिनी और एलिसा रोनेर की इतालवी टीम पर 178-171 से बढत बना ली।

चौथी वरीयता प्राप्त पुरूष टीम ने 60 स्कोर करके परफेक्ट शुरुआत की और अगले दो सेट में दो ही अंक गंवाये। इसके बाद फाइनल सेट में परफेक्ट 60 स्कोर करके जीत दर्ज की। कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में ज्योति और अभिषेक ने 40 के स्कोर से परफेक्ट शुरूआत कर तीन अंक की बढ़त बनायी। भारतीय जोड़ी 119-117 की बढ़त बनाये थी और उसे अंत में 40 में से 39 अंक की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा करके देश को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 May 2024
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने गुरुवार, 16 मई को इस बात का ऐलान किया है कि…
 16 May 2024
नई दिल्ली: क्रिकेट एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का कुछ हिस्सा अमेरिका में हो रहा है। 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक्स में क्रिकेट वापसी कर…
 16 May 2024
नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज भारत में पहली बार किसी कॉम्पिटिशन…
 16 May 2024
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीकी टीम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टीम में केवल एक अफ्रीकी अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर…
 16 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और राजस्थान के…
 16 May 2024
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टीम के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी ​​​​​​छेत्री ने इसकी जानकारी 16 मई को अपने…
 15 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका को लेकर उत्सुक हैं। टी20 विश्व…
 15 May 2024
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178…
 15 May 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।…
Advt.