11वीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 30 और 31 जनवरी को चंडीगढ़ में आयोजित हो रही है। इस चैंपियनशिप के नतीजों के जरिए पेरिस ओलिंपिक मिक्स्ड वॉक रेस के क्वालिफाइंग इवेंट के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा। मिक्स्ड वॉक रेस ओलिंपिक में पहली बार होने जा रही है।
मिक्स्ड मैराथन रेस के लिए एथलीट का सिलेक्शन मेंस और विमेंस 20 किलोमीटर वॉक रेस से होगा। नेशनल चैंपियनशिप में मेंस और वुमन 20 किलोमीटर वॉक रेस के अलावा 35 किलोमीटर वॉक रेस भी होगी। इसके साथ ही अंडर-20 के बॉयज और गर्ल्स की 10 किलोमीटर की वॉक रेस भी आयोजित जाएगी।
वर्ल्ड रेस वॉकिंग चैंपियनशिप होगा क्वालिफाइंग इवेंट
पेरिस ओलिंपिक में पहली बार हो रहे मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस के लिए क्वालिफाइंग वर्ल्ड रेस वॉकिंग चैंपियनिशप होगा। इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन 20 किमी मेंस और विमेंस इवेंट से होगा।
ओलिंपिक क्वालिफाइंग में भाग लेने के लिए मेंस 20 किमी रेस में 1 घंटा 23 मिनट का समय लेने वाले एथलीट ही योग्य होंगे। साथ ही उन्हें अगले दिन 10 किमी का रेस पूरा करना भी अनिवार्य होगा। इसी तरह महिलाओं की टीम के लिए 20 किमी रेस में 1 घंटा 34 मिनट का समय लेने वाला एथलीट ही योग्य होगा।
ओपन रेस वॉकिंग में ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके एथलीट भी ले रहे हैं हिस्सा
चंडीगढ़ में हो रहे ओपन रेस वॉकिंग रेस में ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके अर्शदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत बिष्ट भी हिस्सा ले रहे हैं। ये तीनों एथलीट अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए उतरेंगे। वहीं एक सेकेंड से ओलिंपिक क्वालिफाइंग से चूक गए सूरज पवार इस चैंपियनशिप में क्वालिफाइंग टाइम में दौड़ पूरा कर ओलिंपिक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
पेरिस ओलिंपिक के लिए वॉक रेस में क्वालिफाइंग टाइम 1 घंटा 20 मिनट 11 सेकेंड रखा गया है। विकास और परमजीत ने पिछले साल जापान में हुए एशियन चैंपियनशिप में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। विकास ने 1घंटा 20 मिनट 8 सेकेंड का समय लिया, जबकि परमजीत ने एक घंटा 20 मिनट 11 सेकेंड का समय लिया।
इस चैंपियनशिप के 20 किमी मेंस और विमेंस इवेंट से ओलिंपिक क्वालिफाइंग मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस के लिए टीम का भी चयन किया जाएगा। पेरिस ओलिंपिक में पहली बार मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस होगा। इसके लिए टर्की में अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड रेस वॉकिंग चैंपियनिशप में ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग भी होगा। वहीं, अर्शदीप सिंह ने पिछले साल रांची में हुए नेशनल चैंपियनशिप में एक घंटे 20 मिनट 5 सेकेंड का समय लेकर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था।
ओलिंपिक में इवेंट का स्वरूप कैसा होगा
मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस 42 किमी का होगा। इसमें एक टीम में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी होगी। पहले पुरुष एथलीट 11 किमीटर दौड़ेगा, फिर महिला एथलीट 10 किमी दौड़ेगी। उसके बाद फिर से पुरुष एथलीट 10 किमी दौड़ेगा और आखिर में महिला एथलीट 11 किलोमीटर दौड़ पूरा कर इसे खत्म करेगी।
ओलिंपिक में तीन बेस्ट वॉकर ही लेंगे भाग
ओलिंपिक में एक देश से तीन वॉकर ही एक इवेंट में भाग ले सकते हैं। वहीं अगर मंगलवार कोई और एथलीट ओलिंपिक क्वालिफाइंग टाइम को पार कर लेता है, तो ओलिंपिक में टॉप तीन बेस्ट वॉकर ही देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीफ एथलेटिक्स कोच राधा कृष्णन नायर ने बताया कि ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइंग 31 दिसंबर 2022 से 30 जून 2024 है। ऐसे में 24 जून को हरियाणा के पंचकूला में होने वाले इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही बेस्ट तीन वॉकर का चयन किया जाएगा।
विमेंस में प्रियंका गोस्वामी ने किया है ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
विमेंस में 20 किमी वॉक रेस में केवल प्रियंका गोस्वामी ने ही ओलिंपिक गेम्स 2024 के लिए क्वालिफाई किया है। प्रियंका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग कर रही है। वह इस चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रही हैं। विमेंस के लिए ओलिंपिक क्वालिफाइंग समय एक घंट 29 मिनट 20 सेकेंड रखा गया है।