नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) रैंकिंग में भारतीय पुरुष और महिला टीम को शीर्ष दस में जगह मिली है। भारतीय पुरूष हॉकी टीम साल की इस अंतिम एफआईएच रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही जबकि महिला हॉकी टीम को रैंकिंग में नौवां स्थान मिला है। टोक्यो में 41 साल बाद ओलिम्पिक कांस्य के अलावा हाल में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम 2296.04 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही है।
रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर है जबकि बेल्जियम दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। एफआईएच रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2642.25 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है जबकि बेल्जियम 2632.12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गयी है। नीदरलैंड 2234.33 अंक के साथ ही चौथे और जर्मनी 2038.71 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।
वहीं दूसरी ओर ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही कप्तान रानी रामपाल की भारतीय महिला हॉकी टीम 1810.32 अंक लेकर रैंकिंग में नौवें स्थान पर है जबकि ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीदरलैंड की महिला टीम 3015.35 अंक लेकर शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर 2375.78 लेकर इंग्लैंड है। ओलिम्पिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना तीसरे 2361.28 अंकों के साथ ही तीसरे स्थान पर है।