मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में 372 रनों से हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले कानपुर में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र में ही न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 167 रनों पर समेटकर घरेलू धरती पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती है। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हराया था। 540 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन सुबह कीवी टीम ने पांच विकेट पर 140 रनों से आगे खेलते हुए अपने बचे हुए पांच विकेट 27 रनों के अंदर ही गंवा दिये।
इस प्रकार उसे 372 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे और कीवी टीम को कोई अवसर नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शानदार 150 रनों की सहायता से भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम 62 रनों पर ही आउट हो गयी थी। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 263 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भी भारतीय कप्तान ने कीवी टीम को फॉलोआन देने की जगह दूसरी बार बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त कर मेहमान टीम को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 140 रन बनाये थे।
वही इसके बाद मैच के चौथे दिन युवा गेंदबाज जयंत यादव ने शानदार प्रदर्शन कर चार खिलाड़ियों को आउट किया। जयंत ने 14 ओवरों में 49 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं एक विकेट अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने लिया। जयंत ने विल समरविले, काइल जेमिसन, टिम साउदी और रचिन रवींद्र को आउट किया। इस प्रकार भारतीय टीम ने पहले सत्र के समाप्त होने से पहले ही जीत दर्ज कर ली। इस मैच में
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाये। उसे अपने कप्तान केन विलियमयन की कमी भी खली । विलियमसन के इस मैच में नहीं होने से कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लेथम के पास थी पर वह अपनी टीम को प्रेरित करने में असपल रहे। डेरिल मिचेल को छोड़कर कोई भी कीवी बल्लेबाजी विकेट पर टिक नहीं पाया। मिचेल ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 60 रन बनाये। वहीं भारत की तरफ से अश्विन ने 27 रन देकर तीन जबकि अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है। अश्विन ने इस मैच में वर्ष अपना 50वां टेस्ट विकेट भी लिया। किसी एक कैलेंडर वर्ष में चौथी बार उन्होंने 50 से अधिक विकेट लिए जो कि एक रिकार्ड है। वहीं कीवी टीम के एजाज पटेल ने इस मैच की पहली पारी में सही दस विकट लेकर एक अहम उपलब्धि हासिल की। वह किसी मैच की एक ही पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले यह रिकार्ड जिम लेकर और अनिल कुंबले के नाम पर है।
इस मैच में भारतीय टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज मयंक की भी अहम भूमिका रही। मयंक ने पहली पारी में शतक लगाने के अलावा दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर अपने को साबित किया है। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल पर कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और पहली पारी में शून्य पर ही आउट हुए।