इंदौर। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। ग्वालियर में खेला गया पहला मुकाबला इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने पहले मैच में डेब्यू किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। मौजूदा स्क्वाड में हर्षित राणा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टी20I में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि दूसरे मुकाबले में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। हेड कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव शायद ही टीम में कोई बदलाव करेंगे।
संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ देने अभिषेक शर्मा उतरेंगे। सूर्यकुमार ने सीरीज के शुरुआत से पहले ही ओपनर के तौर पर संजू के नाम पर मुहर लगा दी थी। टीम में एकमात्र बदलाव बैटिंग ऑर्डर में होता सकता है। शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।
अगर नीतीश रेड्डी को दूसरे टी20 मैच में टीम में जगह नहीं मिलती है, तब भी भारत के पास गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं। रियान पराग, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह स्पिन गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।