मुम्बई । रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया यहां शुक्रवार को तीसरे एकदिवसीय मैच में भी वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले दोनो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले दोनो मैच आसानी से जीते थे। इस तीसरे मैच में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी होगी। सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं शुरुआती दो मैचों से बाहर थे। अब धवन की वापसी के बाद टीम संयोजन में बदलाव तय है। पहले मैच में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की जबकि दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने रोहित के साथ उतरे थे।
धवन की वापसी के बाद अब उप कप्तान लोकेश राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे। रोहित इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दूसरे एकदिवसीय में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाये थे। ऋषभ और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में उतरेंगे। सूर्यकुमार ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था और यह सिलसिला वह बनाये रखना चाहेंगे। धवन की वापसी से युवा ऑलराउंडर दीपक हुडा को बाहर बैठना पड़ेगा। धवन की मैच में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी वापसी को सही साबित करना चाहेंगे। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह सिलसिला वे बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर लय पाना चाहेंगी हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं रहेगा। उसके बल्लेबाज इस दौरे में अबतक नाकाम रहे हैं। वहीं गेंदबाज भी अधिक प्रभावी नहीं रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हुडा, ऋषभ पतं, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
वेस्टइंडीज: कायन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।