नई दिल्ली । भारतीय टीम का टी20 विश्वकप क्रिकेट के बाद का कार्यक्रम भी काफी अभी व्यस्त है। इसमें भारतीय टी जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में खेलेगी।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम की घोषणा अभी की जानी बाकी है। इसके लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की एक बैठक होनी है, जिसमें वे यह भी तय करेंगे कि टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में टीम का नेतृत्व कौन करेगा। विराट कोहली ने पहले ही कह दिया था कि विश्व कप के बाद वह इस प्रारुप में कप्तान नहीं रहेंगे। भारत को इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 संस्करण के अलावा 2021-22 सत्र में काफी सीरीज खेलनी हैं।
टीम इंडिया को नवंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच छह सीरीज में 6 टेस्ट, 9 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं. चार घर पर और दो बाहर, जिसमें अप्रैल-मई की विंडो में 74 मैच खेले जाएंगे। टीम न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए इन देशों का दौरा करेगी। सभी टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का हिस्सा होंगे और वनडे आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होंगे।
भारत और न्यूजीलैंड घरेलू सीरीज का कार्यक्रम 2021
पहला टी20 मैच – 17 नवंबर, जयपुर
दूसरा टी20 मैच – 19 नवंबर, रांची
तीसरा टी20 मैच – 21 नवंबर, कोलकाता
पहला टेस्ट – 25-29 नवंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट – 3-7 दिसंबर, मुंबई
दक्षिण अफ्रीका कार्यक्रम
पहला टेस्ट – दिसंबर 17-21, जोहानिसबर्ग
दूसरा टेस्ट – दिसंबर 26-30, सेंचुरियन
तीसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, केपटाउन
पहला वनडे – 11 जनवरी, पारली
दूसरा वनडे – 14 जनवरी, केपटाउन
तीसरा वनडे – 16 जनवरी, केपटाउन
पहला टी20 मैच – 19 जनवरी, केपटाउन
दूसरा टी20 मैच – 21 जनवरी, केपटाउन
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 23 जनवरी, केपटाउन
चौथा टी20 मैच- 26 जनवरी, पार्ली
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2022 कार्यक्रम
पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, जयपुर
तीसरा वनडे – 12 फरवरी, कोलकाता
पहला टी20 मैच – 15 फरवरी, कटक
दूसरा टी20 मैच – 18 फरवरी, विशाखापत्तनम
तीसरा टी20 मैच – 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम
भारत बनाम श्रीलंका 2022 कार्यक्रम
पहला टेस्ट – 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट – मार्च 5-9, मोहाली
पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
दूसरा टी20 मैच – 15 मार्च, धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच – 18 मार्च, लखनऊ
आईपीएल 2022
अप्रैल-मई 2022 (अस्थायी)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2022 कार्यक्रम
पहला टी20 मैच- 9 जून, चेन्नई
दूसरा टी20 मैच – 12 जून, बेंगलुरु
तीसरा टी20 मैच – 14 जून, नागपुर
चौथा टी20 मैच – 17 जून, राजकोट
5वां टी20 मैच – 19 जून, दिल्ली
इंग्लैंड बनाम भारत 2022 कार्यक्रम
पुनर्निर्धारित टेस्ट – जुलाई 1-5, बर्मिंघम
पहला टी20 मैच – 7 जुलाई, साउथेम्प्टन
दूसरा टी20 मैच – 9 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टी20 मैच – 10 जुलाई, नॉटिंघम
पहला वनडे – 12 जुलाई, लंदन
दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लंदन
तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैनचेस्टर