मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा तय समय पर ही होगा। भारतीय टीम को अपने इस दौरे में तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैचों के अलावा चार टी20 मैच भी खेलने हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद इस दौरे को लेकर आशंकाएं भी पैदा हो गयी हैं। साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि यह दौरा होगा या नहीं। वहीं अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका का यह दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। साथ ही कहा कि कोविड-19 के नए वैरिएंट के बाद बने हालातों पर भी नजर रखी जा रही है। गांगुली ने कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा क्योंकि अभी हमारे पास फैसला लेने किए कुछ समय है।
भारतीय टीम अपने कार्यक्रम के अनुसार 8 या 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगी। गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा बोर्ड की पहली प्राथमिकता रही है। हम देखेंगे कि आगामी दिनों में क्या बदलाव होते हैं। उसी के अनुसार आगे का निर्णय होगा। वहीं दसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय का कहना है कि टीम इंडिया जब इस सीरीज के यहां पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार रहेगा। भारतीय टीम को अपना पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेलना है।