मस्कट । भारतीय महिला हॉकी टीम की उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का के अनुसार उनकी टीम एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। भारत को एशिया कप में पहले मैच में 21 जनवरी को मलेशिया से खेलना है। यह टूर्नामेंट जीतने पर उसे स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा। इक्का ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है जिससे हम सत्र के आगे आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे।
साथ ही कहा कि इस साल अनेक टूर्नामेंट होने हैं और हम जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही अपने को आंकने का मौका मिलेगा।' एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन से टीम को लाभ होगा और इससे एशियाई खेलों के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी उसकी लय बेहतर होगी।
भारत के अलावा चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, इडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की टीमें भी एशिया कप में खेल रहे हैं जिससे अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। इक्का ने कहा, ‘हमारे लिए यह नई शुरूआत है।
यह टोक्यो ओलंपिक के बाद हमारा पहला पूरा टूर्नामेंट होगा क्योंकि कोरिया में महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में हम एक ही मैच खेल पाये थे।' भारतीय टीम यहां 21 से 28 जनवरी तक होने वाले एशिया कप के जरिए एफआईएच महिला विश्व कप में जगह बनाने के प्रयास भी करेगी।