दुबई में वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन धूमधाम से हो रहा है और इसमें भारत की धमक भी जमकर गूंज रही है।
कारोबार, टेक्नोलॉजी, संस्कृति और धरोहर के इस वैश्विक मेले में एक छत के नीचे दुनिया के 192 देश इकट्ठे हुए हैं।
अगले 6 महीने तक चलने वाले इस वर्ल्ड एक्सपो में बिजनेस जगत की दिग्गज कंपनियां, हस्तियां तो होंगी ही, साथ ही एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।
खास बात ये है कि वर्ल्ड एक्सपो में भारतीय पवेलियन सबसे बड़ा है। हमने दुबई एक्सपो में भारतीय पवेलियन के आर्किटेक्ट डिजाइनर दिक्शू कुकरेजा से एक्सक्लूसिव बातबीत की।
आर्किटेक्चर की दुनिया में दिक्शू कुकरेजा बड़ा नाम हैं और वे सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट कंपनी में मास्टर डिजाइनर भी हैं।