CSK का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की रोचक कहानी, श्रीनिवासन ने ड्रॉप होने से बचाया, अश्विन ने याद किए पुराने दिन

Updated on 18-03-2024 12:49 PM
चेन्नई: एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार को शाम रविचंद्रन अश्विन और वहां मौजूद सभी लोगों के लिए यादगार बन गई। अश्विन ने हाल ही में 100 टेस्ट मैच खेलने और टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का शानदार उपलब्धि हासिल की थी। इसी उपलब्धि के लिए उनका सम्मान समारोह हो रहा था। तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) ने अपने नंबर एक खिलाड़ी अश्विन को सम्मानित करने के लिए खास कार्यक्रम किया। अश्विन के लिए यह यादों का सफर था। टीएनसीए ने उन्हें 1 करोड़ रुपये का चेक, एक खास गदा और स्मृति चिन्ह भेंट की।

कैसे मिली सीएसके में जगह?

अश्विन ने इस मौके पर बताया कि 16 साल पहले कैसे उनकी जर्नी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे यह घटना याद नहीं बताता तो आज सो नहीं पता। 2008 में मैं जॉली रोवर्स क्लब की तरफ से तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की फर्स्ट क्लास लीग में इंडिया सीमेंट्स के खिलाफ खेल रहा था। मैंने उस मैच में 6 विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' की ट्रॉफी जीती। उसमें मुख्य अतिथि केएस श्रीकांत थे। उन्होंने माइक थामा और कहा, 'अश्विन, आपने शानदार गेंदबाजी की। आपको चेन्नई सुपर किंग्स में जाकर मुथैया मुरलीधरन से सीखना चाहिए।

चेन्नई सुपर किंग्स का कॉन्ट्रैक्ट अश्विन को इसके एक दिन बाद ही मिल गया। उन्होंने बताया, 'मैं निराश था क्योंकि मैं सीएसके टीम में नहीं था। उस वक्त घरेलू खिलाड़ियों के लिए नीलामी नहीं होती थी। श्रीकांत ने सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन की तरफ देखते हुए कहा, 'क्या आप उसे टीम में नहीं ले रहे हो?' उनके इस वाक्य ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। अगले ही दिन मुझे सीएसके से कॉन्ट्रैक्ट मिल गया।'

श्रीनिवासन ने टीम में बचाई जगह

अश्विन ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के समय काफी सपोर्ट दिया था। अश्विन ने बताया, '2013 में श्रीनिवासन ने मुझे फोन किया और कहा, 'वे आपको टीम से बाहर करना चाहते हैं, लेकिन मैंने उन्हें रोका और कहा कि आप पिछली सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' थे। आपको उन्हें साथ रखना होगा। उन्होंने टीम से कहा कि अगर वो चाहें तो दो ऑफ स्पिनर खिला सकते हैं।'

अश्विन यह बताना नहीं भूले कि TNCA और चेपक उनके लिए कितने खास हैं। उन्होंने कहा, 'इस मैदान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं हमेशा TNCA वापस आता रहता हूं। हो सकता है कल मैं जिंदा न रहूं, लेकिन मेरी आत्मा इसी मैदान के आसपास रहेगी।'

इस मौके पर एस श्रीनिवासन, श्रीकांत, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले मौजूद थे। अश्विन को अपना 'बेटा' बताते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि चेन्नई के एक शानदार ऑफ स्पिनर के लिए इतिहास में हमेशा जगह होगी। कुंबले ने अश्विन की सालों तक चुनौतियों के सामने हार न मानने की तारीफ की, वहीं बिन्नी ने जोर देकर कहा कि 37 साल के अश्विन ने खेल में फिर से 'स्पिन का जादू' ला दिया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
 27 November 2024
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में उनकी टीम 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को निखरने के लिए…
 27 November 2024
इंदौर: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 27 नवंबर यानी बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच गुजरात बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट से जीत…
 27 November 2024
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान…
 27 November 2024
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। बुमराह…
 27 November 2024
गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा…
 26 November 2024
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
 26 November 2024
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
 26 November 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
Advt.