युवा ग्रैंड मासवाल:टॉप-10 रैंकिंग में आप, गुकेश और अर्जुन तीनों हैं। क्या आप तीनों में किसी तरह की होड़ है?युवा ग्रैंड मास्टर आर. प्रागननंदा, डी. गुकेश और अर्जवाब: हैं।
सवाल:बड़ी बहन वैशाली से शतरंज पर क्या बात होती है?
जवाब: अक्सर मैच से पहले मैं उससे अपनी पहली चाल के बारे में बात करता हूं। मैं उससे पूछता हूं कि शुरुआत में कैसे खेलना है। वैसे, हम दूसरे खेलों के बारे में भी बात करते हैं कि उनमें क्या हुआ। हम हर खेल से बहुत कुछ सीखते हैं।
सवाल:बतौर शतरंज खिलाड़ी आपका डेली रूटीन क्या है?
जवाब: घर पर ज्यादातर समय शतरंज को देता हूं। इसके अलावा मैं बैडमिंटन खेलता हूं और व्यायाम करता हूं। अगर ऑनलाइन टूर्नामेंट होते हैं तो उनमें भी हिस्सा लेता हूं। इसके अलावा विश्लेषण करता हूं कि क्या गलतियां कीं। चाहे जीतूं या हारूं।
सवाल:पहले भारत से चेस में सिर्फ विश्वनाथन आनंद का नाम नजर आता था। अब टॉप-10 में 3 भारतीय हैं। क्या ये चेस में भारत का स्वर्णिम युग है?
जवाब:टॉप-10 में 3 भारतीय होना अच्छा है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि हमें आनंद से तुलना करनी चाहिए। उन्होंने जो हासिल किया है, उसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं है। वे एक महान खिलाड़ी हैं और हम सभी उनकी तरह बनना चाहते हैं। वैसे न केवल भारतीय शतरंज बल्कि विश्व शतरंज का स्वर्ण युग चल रहा है।