दुबई । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से उन्हें लाभ हुआ है। विलियमसन के अनुसार इससे उनकी टीम को यहां के हालामों को समझने में सहायता मिली है।
किवी कप्तान के अनुसार शुरुआत में उन्हें लगा था कि एशियाई टीमों को ज्यादा लाभ होगा पर आईपीएल में खेलने से उन्हें अहसास हुआ कि यह अंतर अधिक नहीं है। विलियमसन ने कहा, ‘‘आईपीएल और फ्रेंचाइजी टीमों के शिविरों से सभी देशों के खिलाड़ियों को यहां के हालातों को अच्छी तरह से समझने में सहायता मिली है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि सुपर 12 चरण से आगे बढ़ने में सफल रहे तथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।
’’ विलियमसन ने तेज गेंदबाजी की जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की भी प्रशंसा की जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में न्यूजीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वे पिछले लंबे समय से सभी प्रारूपों में योगदान दे रहे हैं और भिन्न हालातों में खेलने के अनुभवी हैं।