ईरानी जासूस ने दी थी इजरायल आर्मी को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की सटीक लोकेशन, रिपोर्ट में दावा

Updated on 29-09-2024 03:15 PM
बेरूत: ईरान के ही एक जासूस ने इजरायल को ये जानकारी दी थी कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह किस जगह पर है। सटीक लोकेशन हासिल होने पर इजरायली सेना ने हमला किया और नसरल्लाह को मार दिया। हसन नसरल्लाह की हत्या के ऑपरेशन में ईरानी जासूस की अहम भूमिका होने का दावा फ्रांसीसी अखबार ले पेरिसियन ने किया है। अखबार का कहना है कि लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी से उसे ये जानकारी मिली है। हालांकि ईरान, इजरायल या हिजबुल्लाह की ओर से ऐसा कोई दावा नहीं किया गय है।

ले पेरिसियन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बेरूत पर हवाई हमले से कुछ घंटे पहले ईरानी जासूस ने इजरायली सेना को ये बताया था कि हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला कहां जा रहा है और कितनी देर रुकेगा। यही जानकारी इजरायली सेना के लिए नसरल्लाह को मारने के ऑपरेशन की कामयाबी का आधार बनी।

इजरायल के पास पहले से नहीं थी नसरल्लाह की लोकेशन


फ्रांसीसी अखबार के मुताबिक, हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह के बारे में इजरायली सेना को कोई सटीक जानकारी नहीं थी। ईरानी जासूस से ही उसे पता चला कि वह शुक्रवार शाम को बेरूत के दहीह में होगा। जासूस ने इजरायली सेना को उसके वाहन के बार में भी रिपोर्ट दी थी कि वह किस कार से हेडक्वार्टर में आया है।

रिपोर्ट में कहा है कि नसरल्लाह के साथ ईरान के कुद्स बल के डिप्टी कमांडर अब्बास निलफोरुशान भी पहुंचे थे। इनकी एक अहम बैठक होनी थी, जिसमें नसरल्लाह और निलफोरुशान के साथ हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारी शामिल थे। 

इजरायल ने हिजबुल्लाह से लड़ाई में जासूसों को बनाया हथियार


द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने जाससूों को अहम हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। उसकी लेबनान में हालिया सफलताएं खुफिया संसाधनों पर भरोसा करने का ही नतीजा मानी जा रही हैं। इजरायल ने बीते कुछ समय में एक के बाद एक झटके हिजबुल्लाह को दिए हैं।

इजरायल ने हालिया वर्षों में हिजबुल्लाह के नेतृत्व और गुट की रणनीति के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बहुत सारे संसाधन इस्तेमाल किए हैं, जिससे ना सिर्फ जानकारी मिले बल्कि तुरंत सैनिकों और वायु सेना तक भी पहुंचाई जा सके। इजरायल ने खुफिया ऑपरेशन के जरिए ही लेबनान में पेजर ब्लास्ट को भी अंजाम दिया था। इसने लेबनानी गुट का संचार नेटवर्क खत्म कर दिया था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी…
 22 November 2024
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में गुरुवार को एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। घटना खैबर पख्तूनख्वा के…
 22 November 2024
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय गुयाना दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को वे गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचें। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा…
 22 November 2024
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के…
 22 November 2024
यूक्रेन पर मिसाइल हमले के कुछ ही घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक देश के नाम संबोधन दिया। रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पश्चिमी हमले के जवाब…
 22 November 2024
कनाडा सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की प्लानिंग की जानकारी थी।…
 22 November 2024
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी नई सरकार के लिए पैम बोंडी को अटॉर्नी जनरल पद के लिए चुना है। सोशल मीडिया पर उनके नाम का ऐलान करते…
 21 November 2024
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में मंगलवार रात को सेना की एक पोस्ट पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो…
 21 November 2024
इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 19 नवंबर को अचानक गाजा का दौरा किया। यहां वे इजराइली सैन्य ठिकानों पर पहुंचे। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी उनके…
Advt.